अमेरिकी सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी ट्विटर (Twitter) आज से एक नए अवतार में नजर आ सकती है. साल 2006 में लांच हुआ ये सोशल प्लेटफॉर्म हमेशा से ही अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए बदलाव करता रहा है. इस बार कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ नया डिजाईन पेश किया है. कंपनी ने तेज, क्लीनर डिजाइन के अलावा नए रंग वाले थीम बदलाव में शामिल करके ट्विटर को नया बनाने की कोशिश की है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए Twitter.com का डिजाइन बदला गया है. कंपनी द्वारा इसका परीक्षण शुरू करने के लगभग एक साल बाद सभी यूजर्स के लिए "नया ट्विटर" शुरू किया गया. यह पुराने संस्करणों से अलग जरुर है लेकिन कंपनी ने ट्विट को एडिट करने का विकल्प इस बार भी नहीं दिया है. हालांकि कंपनी ने इसमें अपने मोबाइल ऐप वाले फीचर भी शामिल किए है.
Woah, what’s this? A shiny new https://t.co/q4wnE46fGs for desktop? Yup. IT’S HERE. pic.twitter.com/8y4TMzqBGa
— Twitter (@Twitter) July 15, 2019
Twitter.com में हुए ये प्रमुख बदलाव-
- ‘एक्सप्लोर’ टैब अब डेस्कटॉप पर उपलब्ध है, जिससे आपके स्थान के आधार पर लाइव वीडियो और क्षणों को खोजना आसान बन गया है.
- साइड नेविगेशन मेनू के जरिए बुकमार्क, सूचियाँ और आपकी प्रोफ़ाइल का उपयोग करना आसान हो गया है.
- डायरेक्ट संदेशों (मैसेज) को अब और बड़े शब्दों के साथ देखा जा सकता है.
- नए डिजाईन में यूजर द्वारा रिप्लाई व प्रतिक्रिया देने के तरीके को और बेहतर बनाया गया है.
- अब यूजर एक ही स्क्रीन पर अपनी विभिन्न बातचीत को देख सकता है.
- साइडबार मेनू को भी पहले से आसान किया गया है. जिससे यूजर को एकाउंट्स स्विच करना आसान हो गया है.
- यूजर को डार्क मोड के लिए दो विकल्प दिए हैं, साथ ही विभिन्न थीम और रंग का आप्शन भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़े- ट्विटर ने धर्म-आधारित अमानवीय पोस्ट पर लगाया प्रतिबंध
गौरतलब हो कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने इससे पहले एक बड़ा बदलाव करते हुए ट्वीट करने की अधिकतम सीमा 140 कैरेक्टर (अक्षर) को बढाकर 280 कर दिया था. इसके अलावा कंपनी ने स्पैम भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिए फैसला लिया कि कोई भी यूजर एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकेगा.