Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: सभी कोविड वॉरियर्स को गूगल ने शानदार डूडल बनाकर कहा- थैंक यू

गूगल ने आज एक ख़ास डूडल बनाकर सभी कोरोना वॉरियर्स को थैंक यु कहा है. आज का डूडल उन लोगों के लिए समर्पित है जो दुनिया भर में इस वैश्विक महामारी में लोगों की डटकर सेवाएं कर रहे हैं. कोरोना महामारी को दुनिया भर में दस्तक दिए हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है.

गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

गूगल (Google ) ने आज एक ख़ास डूडल (Doodle) बनाकर सभी कोरोना वॉरियर्स को थैंक यु कहा है. आज का डूडल उन लोगों के लिए समर्पित है जो दुनिया भर में इस वैश्विक महामारी में लोगों की डटकर सेवाएं कर रहे हैं. कोरोना महामारी को दुनिया भर में दस्तक दिए हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है. हर देश नई वास्तविकता से जूझने की कोशिश कर रहा है जिसे महामारी ने हर किसी के अनुकूल होने के लिए मजबूर किया है. सार्वजनिक और निजी दोनों संस्थानों में हेल्थकेयर कर्मचारियों से बहुत मदद मिली है. वे दिन रात घातक वायरस से लड़ रहे हैं और हमें सुरक्षित रखने में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इसके साथ ही, विज्ञान और अनुसंधान समुदाय ने COVID-19 की तीव्रता को कम करने के लिए वैक्सीन बनाया. यह भी पढ़ें: Spring Season Google Doodle 2021: गूगल ने वसंत ऋतू की शुरुआत पर शानदार डूडल बनाकर किया सेलिब्रेट

इन सभी की योगदान की सराहना करते हुए गूगल ने शानदार एनिमेटेड डूडल बनाकर इन सभी योद्धाओं को थैंक यू कहा है. एनिमेटेड डूडल में दाएं ओर एक वैज्ञानिक ग्लासेस में काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. Google में पहले G के पैर लगे हैं. दूसरे वाले O और g के ऊपर लाल रंग का दिल बना है. इसके अलावा आखिर में e को तो पूरा ही बदल दिया है. इसके माध्यम से गूगल ने लिखा है To all doctors, nurses, and medical workers, thank you. जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो गूगल सर्च बार पर thank you coronavirus helpers लिखा हुआ एक नया पेज खुल जाएगा.

पिछले साल, Google ने एक ऐसा ही डूडल बनाकर फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया था. फ्रंटलाइन वर्कर्स वायरस से लड़ने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एक साल बाद भी महामारी लगातार बढ़ रही है. हम दुनिया भर के उन सभी आवश्यक सेवाकर्मियों की सराहना करते हैं जो डटकर कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे हैं.

Share Now

\