फेसबुक ने लांच किया मजेदार फीचर, देखें कैसे करना है इस्तमाल
फेसबुक (Photo Credits: Pixabay)

सोशल मीडिया ऐप फेसबुक (Facebook) समय-समय पर अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने वर्जन में कई बदलाव और अपडेट करता रहता है. इसी कड़ी में Facebook ने एक नया 'Birthday Stories' फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए आपके फेसबुक फ्रेंड आपके बर्थडे पर एक स्पेशल स्टोरी में डिजिटल कार्ड, फोटो और विडियो अपलोड कर पाएंगे, जो पॉप-अप के रूप में आपके बर्थडे पर नजर आएगा. यानी अब आपको ट्रैक रखने की जरूरत नहीं है कि किसने आपको अपनी फेसबुक स्टोरी के जरिए विश किया और किसने नहीं.

बता दें कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले बर्थडे नोटिफिकेशन पर टैप करना होगा. इसके बाद आप किसी फोटो, शॉर्ट विडियो या फिर बर्थडे विश को अपलोड कर सकेंगे, जो आपके फ्रेंड के स्टोरी में नजर आने लगेगा. इतना ही नहीं, आप स्टोरी में हैपी बर्थडे का साउंडट्रैक ऐड करने के लिए म्यूजिक स्टीकर भी जोड़ कर सकते हैं. इसके बाद आपकी यह विश पर्सनलाइज्ड स्लाइड शो के तौर पर आपके फ्रेंड के बर्थडे स्टोरी में ऐड हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- फेसबुक के यूजर्स की संख्या 8 फीसदी बढ़कर हुई 2.38 अरब

फेसबुक (Facebook) के इस फीचर में कई मजेदार और यादगार हैपी बर्थडे मेसेज भी दिए गए हैं जिनका आप इस्तमाल कर सकते हैं.