Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र और सनातन धर्म में इसका काफी महत्व है. साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लग चुका और अब दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण आश्विन माह में आने वाली सर्व पितृ अमावस्या पर लगेगा. पंचांग के अनुसार, अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण रात 9.13 बजे से लगना शुरू होगा और आधी रात को 3.17 बजे खत्म होगा. इस बार का सूर्य ग्रहण कुल 6 घंटे 4 मिनट के लिए रहेगा.
सूर्य ग्रहण रात के समय लग रहा है. इसलिए इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा. यह भारत को छोड़कर अन्य देशों दक्षिण अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, पेरू, फिजी, चिली, पेरू, होनोलूलू, ब्यूनो आयर्स और अंटार्कटिका जैसे इलाकों में देखा जा सकेगा.
कब लग रहा है साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण?
कब लग रहा है साल का दूसरा #SuryaGrahan, नोट कर लें सूतक काल का समय? #solareclipse #suryagrahan #suryagrahan_2024 #indiatvastro pic.twitter.com/eLJee3it0M
— India TV (@indiatvnews) May 22, 2024
बता दें कि दूसरा सूर्य ग्रहण वलयाकार यानी रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) कहलाएगा. इस स्थिति में चंद्रमा सीधे धरती और सूर्य के बीच से गुजरता है. इसके कारण वह सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता. हालांकि, चंद्रमा सूर्य के अधिकांश भाग को ढक लेता है. इस दौरान चंद्रमा के बाहरी किनारे सूर्य की रोशनी से एक चमकदार गोल रिंग की तरह दिखने लगती है. इसे ही रिंग ऑफ फायर कहा जाता है.