Sun Halo: बेंगलुरु के आकाश में दिखा अनोखा 'प्रभा मंडल', अद्भूत नजारा देख रोमांचित हुए लोग, तस्वीरें वायरल
आसमान में दिखा प्रभा मंडल (Photo Credits ANI)

कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में लोग अपने घरों में ही कैद है. ताकि इस महामारी से बच सके. कोरोना महामारी के बीच हमें वास्तविक जगत से लेकर आभासी दुनिया तक निराशाजनक खबरों एवं परेशान करने वाली बातों एवं घटनाओं को सुनने को मिल रही है. कोरोना महामारी के इस मुश्किल इस घड़ी में दिल को छू लेने वाली रचनात्मक चीजें देखना हर किसी को अच्छा लगता है. कुछ इसी तरह से सोमवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में सुबह प्रकृति की एक ऐसी ही निराली छटा सुबह देखने को मिली. जिसे देखकर लोग खुश हो गए.

दरअसल बेंगलुरु के लोग सोमवार की सुबह जब सो कर उठे तो जब उनकी नजर आसमान की तरफ गया तो देखा कि सूरज के चारों तरफ एक सतरंगी 'प्रभा मंडल' नजर आया. सूरज को गोलाई में घेरे इस प्रभा मंडल ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया. इस अद्भुत दृश्य को देख लोग इसे अपने कैमरे में कैद किया. जिसके बाद लोगों ने इस अद्भुत नजारे को सोशल मीडिया पर शेयर करने से अपने को रोक नहीं पाए. यह भी पढ़े:  Super Worm Moon: आसमान में दिखा साल का तीसरा सुपरमून, देखें तस्वीरें

टिवटर पर संयुक्ता होर्नाड नाम की यूजर ने लिखा- इंद्रधनुष जैसे प्रभामंडल ने अभी सूर्य को एक पूर्ण घेरे में घेर लिया है. इसे जादू कहें, इसे सच कहें, इस घटना को प्रभामंडल कहा जाता है, यह वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल के साथ प्रकाश के संपर्क में आने के कारण होता है.

वहीं दूसरे एक ट्वीटर यूजर रजत व्यंकटेश नाम के युवक ने इस अनूठे एवं विरले नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करने ट्वीटर पैर शेयर करते हुए लिखा, 'बेंगलुरु का आकाश का चमकना जारी है.

एक अन्य यूजर ने इस अद्भुत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-'सर्किल ऑफ फायर'.

फिलहाल  सोमवार की सुबह बेंगलुरु के आकाश में दिखा अनोखा 'प्रभा मंडल' के अद्भूत नज़ारे को देख हर कोई खुश हैं.लोग इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही अपने मोबाइल में कैद करके रखे हैं. जिसे अब से वे और उनके परिवार के लोग कई बार देख चुके हैं. क्योंकि लोगो को इस अद्भूत नज़ारे को देख सुकून मिल रहा है.