Winter Solstice Great Conjunction 2020 Photos: करीब 800 सालों बाद 21 दिसंबर की रात आसमान में बृहस्पति और शनि का अद्भुत संयोग देखने को मिला. 21 दिसंबर की रात (सोमवार) बृहस्पति और शनि के बीच के इस महान संयोग को विंटर सोलस्टाइस ग्रेट कॉनजंक्शन (Winter Solstice Great Conjunction) कहा जा रहा है. यह एक बेहद दुर्लभ घटना है, जब आसमान में बृहस्पति (Jupiter) और शनि (Saturn) का यह संयोग क्रिसमस स्टार की तरह नजर आया. करीब 800 सालों के बाद यह दोनों ग्रह एक-दूसरे के इतने करीब आ गए और यह नजारा क्रिसमस स्टार की तरह नजर आया. इस घटना को क्रिसमस स्टार (Christmas Star) या बेथलहम का सितारा (Star of Bethlehem) भी कहा जाता है.
इस घटना को देखने के लिए लोगों ने अपनी निगाहें आसमान की ओर गड़ाए रखीं, जिन लोगों को यह दुर्लभ नजारा दिखा, उन्होंने इसकी मनमोहक तस्वीरों के कैप्चर कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. #jupitersaturnconjunction, #ChristmasStar ट्विटर पर ग्रेट कॉनजंक्शन की तस्वीरों के साथ ट्रेंड कर रहा है. यह भी पढ़ें: Winter Solstice Great Conjunction 2020 Live Streaming: आज रात क्रिसमस स्टार की तरह दिखेंगे बृहस्पति और शनि, यहां देखें लाइव
बृहस्पति और शनि हर 20 साल में या तथाकथित 'महान संयुग्मन' को संरेखित करते हैं, लेकिन सोमवार रात यह 1623 के बाद से निकटतम ग्रह रहा. वास्तव में, दोनों ग्रह एक दूसरे से लगभग 400 मिलियन मील दूर हैं. पृथ्वी के दृष्टिकोण से वे एक या एक दोहरे तारे के रूप में दिखाई देते हैं. कई चैनलों ने इस आकाशीय गतिविधि की लाइव स्ट्रीमिंग की. चलिए एक नजर डालते हैं इस घटना की मनमोहक तस्वीरों पर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: Jupiter & Saturn ‘Great’ Conjunction 2020 NASA Live Streaming: क्रिसमस स्टार के रूप में मिलेंगे बृहस्पति और शनि, इस आकाशीय घटना को ऐसे देखें लाइव
विंटर सोलस्टाइस ग्रेट कॉनजंक्शन 2020
#jupitersaturnconjunction on Dec 20. Getting close! Took some fine balancing of exposure to get Jupiter's dim moons and Saturn's rings to come out on one image. Photo taken in S Fla with D500 and #Nikon 200-500 lens at 500mm. #nikonphotography pic.twitter.com/KVpHVQ1gt3
— SK (@eessqwire) December 21, 2020
बृहस्पति और शनि का महान संयोग
The day of Winter Solstice and the Great Conjunction. #jupitersaturnconjunction pic.twitter.com/5C6I9IjP9A
— Nishant (@NishantSinha88) December 21, 2020
अद्भुत संयोग
The Great junction is here.......#jupitersaturnconjunction
At last got a beautiful pic in 2020.... 🤩 pic.twitter.com/f1IWNYEouY
— ∆mrit Pritam Mohanty (@____amrit_03___) December 21, 2020
ग्रेट कॉनजंक्शन
The Great conjunction #jupitersaturnconjunction #Jupiter #saturn #thegreatconjunction pic.twitter.com/pWRzv2Ct2H
— Magician Sarvesh (@magiciansarvesh) December 21, 2020
क्रिसमस स्टार
#TheStarOfBethlehem - #jupitersaturnconjunction after 800 years. Another hour or so before they are completely aligned.#Dagshai #HimachalPradesh#India pic.twitter.com/b3rujBkXpk
— Sheebani Sethi (@sheebanisethi) December 21, 2020
बहरहाल, आसमान में चमकते हुए क्रिसमस स्टार को जिन लोगों ने नहीं देखा, बेशक इस अद्भुत घटना के साक्षी बनने से चूक गए, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना अद्भुत नजारा रहा होगा. अगर आपके पास टेलीस्कोप है तो यकीनन आपने इन दोनों ग्रहों के महान संयोजन को अलग तरीके से देखा होगा. गौरतलब है कि अगली बार बृहस्पति और शनि का यह ग्रेट कॉनजंक्शन 2028 में दिखाई देगा.