गूगल ने डूडल (Google doodle) के जरिए आज चांद (Moon) पर पहले सफल मानव मिशन को याद किया है. आज चांद पर कदम रखने की 50 वीं सालगिरह (50 Years Of Moon Landing) है. नासा ने आज से 50 साल अपोलो 11 अंतरिक्ष मिशन की शुरुआत की थी. 50 साल पहले पहली बार नासा का अपोलो मिशन चांद पर पहुंचा था और किसी व्यक्ति ने चांद की सतह पर अपना कदम रखा था. अपोलो (11 मिशन Apollo 11's Mission) 16 जुलाई 1969 को लॉन्च किया गया था और चांद पर इंसान के पहले कदम 20 जुलाई को पड़े थे. अपोलो मून प्रोग्राम को अभी भी मानव सभ्यता की सबसे महान तकनीकी उपलब्धि माना जाता है.
अंतरिक्ष की इसी सफलता को याद करते हुए गूगल ने डूडल बनाया है. इस डूडल में एक प्ले बटन भी दिया है. इस पर क्लिक करते ही एक वीडियो से मानव के चांद पर पहले कदम पड़ने के पूरे अभियान की जानकारी मिलती है. इस एनीमेटेड वीडियो के जरिए आप आसानी से नासा (NASA) के अपोलो 11 मिशन को समझ सकते हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मिशन अपोलो लॉन्च किया गया था. कैसे पहली बार किसी ने चांद की सतह पर कदम रखे थे.
यह भी पढ़ें- 50 years of Mission Moon: ‘चांद’ पर फतह के आज हुए 50 साल पूरे, जानें कैसे हुआ मिशन कामयाब
इस वीडियो को पायलट माइकल कोलिंस की आवाज दी गई है. उन्होंने चांद पर अपने सफर के अनुभव को साझा किया है. 16 जुलाई 1969 को अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग, बज एल्ड्रिन और माइकल कोलिंस विशाल सैटर्न वी रॉकेट के ऊपर अपने अपोलो अंतरिक्षयान में सवार थे और महज 11 मिनटों में ही कक्षा में प्रवेश कर गए. इसके चार दिन बाद नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) और बज एड्रिन (Buzz Aldrin) चंद्रमा की सतह पर पैर रखने वाले पहले इंसान बने.
पचास साल पहले, नासा के अपोलो 11 मिशन ने दुनिया को बदल दिया और चांद की सतह पर मनुष्यों को सफलतापूर्वक उतारने और इतिहास में पहली बार सुरक्षित रूप से घर लाने के लिए क्या संभव है के विचारों को बदल दिया. अपोलो 11 का मिशन प्लान मानव को चांद की सतह पर ले जाने और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने का था.