अमेरिकी कांग्रेस ने US नेवी के दो और अमेरिकी मिलिट्री के एक पूर्व अधिकारियों से एलियन और उनके UFO के बारे में पूछताछ की. तीनों ने एलियन और उनके UFO के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए. अमेरिकी सरकार लगातार उन लोगों से बातचीत कर रही है, जिन्होंने दूसरी दुनिया के उड़ने वाले जहाजों को देखा है. या उनका सामना किया है.
एलियन यानों का सामना करने वाले डेविड ग्रश ने कहा - मैंने UFO देखें हैं. उनको क्रैश होते देखा है. साथ ही उनकी रिवर्स इंजीनियरिंग को भी देखा है. हमारे पास फोटो, सरकारी दस्तावेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग है. इसमें मेरे कई साथी शामिल थे. जिन्होंने एलियन और उनके UFO को देखा है. VIDEO: फिर से इतिहास रचने को तैयार है ISRO, एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में ले जाने वाले गगनयान के SMPS का सफल परीक्षण
Former US intelligence official David Grusch says under oath that the US government is in possession of UFOs and non-human bodies pic.twitter.com/tYJA1rNr6Z
— Latest in space (@latestinspace) July 26, 2023
डेविड के मुताबिक अमेरिका के पास एडवांस टेक स्पेस प्रोग्राम है. जो चोरी छिपे चलाया जा रहा है. ये कांग्रेस की नजर से भी बाहर हैं. उन्होंने कहा कि मैं एलियन साइट्स का पता सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकता.
⚡️Former Navy fighter pilot Ryan Graves speaking about UFOs: “These objects were staying completely stationary in Category 4 hurricane winds. These same objects would then accelerate to supersonic speeds.” pic.twitter.com/gyyYEiNKQT
— War Monitor (@WarMonitors) July 26, 2023
डेविड और उनके साथ मौजूद अन्य पूर्व सैनिकों के अनुसार अमेरिकी सरकार एलियन और UFO के बारे में जानकारियां छिपा रही है. सरकार को एलियन जैसे दिखने वाले जीव मिले हैं. उनके अंग मिले हैं. साथ ही गैर-इंसानी चीजें मिली हैं. हालाकिं इन चीजों के बारे में सीधे तौर पर किसी को भी जानकारी नहीं दी जाती है.
तीनों सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एलियन यानों को देखा है. उनका पीछा किया है. उनसे सामना हुआ है. इस पर रेप्रेजेंटेटिव जैरेड मॉस्कोविट्ज ने कहा कि अमेरिका के रक्षा विभाग को ऐसे गुप्त दस्तावेजों को आम लोगों के लिए सुरक्षित तरीके से खोलना चाहिए यानि सार्वजनिक करना चाहिए.