Samsung Galaxy A20e तीन कैमरे और 5.8 इंच स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स
Samsung Galaxy A20e Render Image (Photo Credits: Android Pure)

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने एक और स्मार्टफोन को गैलेक्सी A लाइनअप के तहत लॉन्च कर दिया है. यह भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A20 का कमजोर वर्ज़न है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि डिवाइस का ऐलान पोलैंड (Poland) में किया गया. हालांकि फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई खबर सामने नहीं आयी है. सैमसंग गैलेक्सी ए20ई (Samsung Galaxy A20e) में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. यही प्रोसेसर सैमसंग गैलेक्सी ए20 का भी हिस्सा है.

वही अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो HD+ डिस्प्ले और इंफिनिटी V नॉच के साथ आता है. डिवाइस में एग्जिनॉस 7884 SoC आपको मिलेगा जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. सबसे अहम बात यह है कि फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह भी पढ़े-सैमसंग गैलेक्सी A90, गैलेक्सी A40 और गैलेक्सी A20e जल्द हो सकते हैं लाॅन्च 

फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy A20e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है. यह एफ/1.9 अपर्चर वाला लेंस है.  फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फ्रंट के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी (Battery) की अगर बात करें तो डिवाइस 3000mAh की बैटरी के साथ आता है.

अगर कनेक्टिविटी के मामले में डिवाइस में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4 जी वोल्टी और 3.5mm का ऑडियो जैक उपलब्ध है. वहीं फोन के बीच में माइक्रो यूएसबी (USB) पोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही यह डिवाइस दो रंगों में आता है जिसमें ब्लैक और वाइट का समावेश है.

गौरतलब है कि इससे पहले Samsung Galaxy A20 को बीते हफ्ते भारत में 12,490 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस फोन में गैलेक्सी ए20ई से ज्यादा बड़ी स्क्रीन है. इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है.