Reliance Jio: महंगे हो सकते हैं रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान, ज्यादा खर्च के कारण कंपनी ले सकती है फैसला
रिलायंस जियो (File Photo)

नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) को अपने तमाम खर्चों के लिए इस वित्त वर्ष में भारी निवेश की जरूरत है यही कारण है कि उसे अपनी सेवाओं के टैरिफ में इजाफा कर सकती है. अभी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक काफी कम दाम पर तमाम टेलीकॉम सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. बताना चाहते है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) फोन के लिए मंथली प्लान 49 रुपये से शुरू होता है. इसके तहत फ्री वॉयस कॉलिंग मिलती है और 50 मैसेज की सुविधा ग्राहकों को मिलती हैं. जियो ऐप्स (Reliance Jio) की अनलिमिटेड ऐक्सेस भी मिलती है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है. इस पैक में सिर्फ 1GB ही डेटा मिलता है पूरे महीने के लिए.

बताना चाहते है कि साल 2016 में अपनी सेवाओं की शुरुआत से ही जियो (Reliance Jio) ने सेवाओं की कीमतें काफी आक्रामक रखी हैं, जिसकी वजह से दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर काफी दिक्कत महसूस कर रहे हैं. जियो ने एक तरह से देश की टेलीकॉम सेवाओं में क्रांति ला दी है. यह भी पढ़े-Reliance Jio GigaFiber का स्पेशल ऑफर, सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी कॉम्बो पैक

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को करीब 21,500 करोड़ रुपये की पूंजी लगाने की जरूरत है. पूरे साल के दौरान रिलायंस जियो ((Reliance Jio) को करीब 70,000 करोड़ रुपये के पूंजी लगाने की जरूरत है. जियो (Reliance Jio) को अपनी लॉन्ग टर्म कैपिसिटी सौदों के लिए एक साल के भीतर करीब 9,000 करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत है. यह भी पढ़े-रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, यूजर्स को मिलेगा 10 GB तक फ्री डाटा

प्रतिस्पर्धी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और भारती एयरटेल (Airtel) की पूंजी निवेश की योजना से मुकाबले के लिए जियो (Reliance Jio) को यह भारी निवेश करना जरूरी है.

गौरतलब है कि वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Airtel) जैसी कंपनियां भी पूंजी जमा करने के लिए योजनाएं बना रही हैं. ऐसे में जियो को भी अपनी प्लानिंग करनी होगी. खबर है कि वोडाफोन-आइडिया व एयरटेल राइट इश्यू से करीब 25-25 हजार करोड़ इकट्ठा करने में जुटी हैं।