रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, यूजर्स को मिलेगा 10 GB तक फ्री डाटा
एयरटेल (Photo Credit: Facebook)

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जब से रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कदम रखा है तब से टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है. जी हां ऐसे में दूसरी टेलीकॉम कंपनियां अपना डाटा बेस बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में एयरटेल (Airtel) ने जियो के तर्ज पर अपने नेट यूजर्स को आकर्षित करने के लिए वाई-फाई जोन सर्विस लॉन्‍च किया है. इसके तहत कंपनी ने देशभर में 500 जगहों पर वाईफाई हॉटस्पॉट एरिया तैयार किए हैं, जिसके तहत एयरटेल के प्रीपेड कंज्‍यूमर्स फ्री में 10 GB तक डाटा का लाभ उठा सकते हैं.

ZEE NEWS हिंदी के अनुसार Airtel के हवाले से बताया गया है कि इस सर्विस का इस्‍तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स को 10 GB तक डाटा फ्री में दिया जाएगा. कंज्यूमर को 10 GB डाटा खत्म होने के बाद कितना डाटा मिलेगा ये उनके मौजूदा प्लान पर निर्भर करेगा. कंपनी ने फिलहाल ये सर्विस सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए शुरू की है. जल्द ही इसे पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: एयरटेल ने लाया बम्पर ऑफर, इस सस्ते प्लान के तहत ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

बता दें कि एयरटेल (Airtel) ने फिलहाल अपने वाईफाई जोन सर्विस की सेवा दिल्ली, कर्नाटक, पुणे, हैदराबाद की कुछ सार्वजनिक जगहों जैसे कॉलेज, एयरपोर्ट, अस्पताल जैसे स्थानों पर शुरू की है. कंपनी ने बताया है कि वे जल्द ही देश के अन्य क्षेत्रों में अपनी इस सर्विस को शुरू करेंगे.