Reliance Jio: जियो ने Airtel को छोड़ा पीछे, बनी दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी
रिलायंस जियो की तेज वृद्धि आक्रामक और बेहद सस्ते टैरिफ प्लान्स के दम पर हुई है. 2016 में लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बेहद कम कीमत पर टैरिफ प्लान्स दिए और वॉइस कॉल की सेवा मुफ्त कर दी.
नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉन्चिंग के ढाई साल बाद ही एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. यूजर बेस के मामले में भारती एयरटेल (Airtel) को पीछे छोड़कर जियो (Jio) देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है. इसके बाद अब Jio टेलिकॉम मार्किट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. आंकड़ों की बात करें तो, Jio के अब 30.6 करोड़ यूजर्स हो गए हैं. वोडाफोन-आइडिया विलय के बाद सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है. इसके बाद अब Jio का नंबर है।
Airtel के 28.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. Vodafone-Idea ने दिसम्बर 2018 में 38.7 करोड़ सब्सक्राइबर्स की घोषणा की थी. अब देखना यह है की क्या Jio आने वाले समय में Vodafone-Idea को भी मात देकर टॉप पर आ पाएगी? यह भी पढ़े-Reliance Jio GigaFiber का स्पेशल ऑफर, सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी कॉम्बो पैक
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तेज वृद्धि आक्रामक और बेहद सस्ते टैरिफ प्लान्स के दम पर हुई है. 2016 में लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बेहद कम कीमत पर टैरिफ प्लान्स दिए और वॉइस कॉल की सेवा मुफ्त कर दी.
ज्ञात हो कि एयरटेल (Airtel) लंबे समय से इंडस्ट्री में टॉप पर रही है. इतने बढ़त के बाद एयरटेल के लिए यह गिरावट एक बड़ी चिंता का विषय बन गयी है. पिछले साल के मध्य तक एयरटेल (Airtel) ने मार्किट पर अपने बढ़त बना रखी थी. Vodafone-Idea के विलय के बाद ही एयरटेल (Airtel) का स्थान छीन गया था. यह भी पढ़े-Reliance Jio: महंगे हो सकते हैं रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान, ज्यादा खर्च के कारण कंपनी ले सकती है फैसला
बता दें कि रिलायंस जियो (Jio) तेजी से अपने साथ ग्राहकों को जोड़ने का कोई प्रयास नहीं छोड़ रही. जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार- Jio ने जनवरी-मार्च 2019 में 2.7 करोड़ नए ग्राहक जुटाए हैं.