PUBG Mobile India आज हो सकता है लॉन्च, प्री-रजिस्ट्रेशन में FAU-G से निकला आगे- रिपोर्ट
पबजी मोबाइल इंडिया (Photo Credits: PUBG Mobile India)

PUBG Mobile India Likely to Be Launched Today: पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) आज लॉन्च होने की खूब अफवाह उड़ रही है. पिछले सप्ताह पबजी मोबाइल इंडिया की वेबसाइट शुरू हुई और कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आधिकारिक वीडियो टीज़र भी जारी किया. हालांकि कंपनी ने  इस बहुप्रतीक्षित ऑनलाइन गेम के लॉन्च किये जाने की तारीख नहीं बताई है. PUBG Ban: टेंसेंट से अलग होगी पबजी कॉर्पोरेशन, भारत में वापसी होगी आसान

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गेम को 20 नवंबर यानि आज लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भारत में पबजी प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं और अपने स्मार्टफोन पर पबजी फिर खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पबजी मोबाइल इंडिया को मूल पबजी मोबाइल गेम की तुलना में कुछ बदलाव के साथ पेश किया जायेगा. कंपनी की योजना एक भारतीय अनुषंगी बनाने की है. नया पबजी खिलाड़ियों के संवाद और सेवाओं को बेहतर बनाएगा.

उधर, PUBG मोबाइल इंडिया का प्री-रजिस्ट्रेशन उन चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी है, जिन्होंने टैपटैप गेम फोरम में हिस्सा लिया था. रिपोर्टों के अनुसार, पबजी मोबाइल इंडिया के लिए लगभग दो लाख लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन करवाया है. जबकि FAU-G गेम के लिए केवल 60,000 ही प्री-रजिस्ट्रेशन हुए थे.

गौरतलब है कि चीनी गेमिंग ऐप पबजी भारत में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालाँकि भारत सरकार ने पबजी मोबाइल इंडिया को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. भारत सरकार ने सितंबर में देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को खतरा बताते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया था.

इसी महीने पबजी ने भारतीय बाजार में वापसी का ऐलान किया. कंपनी ने घोषणा की वह देश में एक नया गेम ‘पबजी मोबाइल इंडिया’ पेश करेगी. पबजी कॉरपोरेशन ‘प्लेयर अननोंस बैटलग्राउंड्स’ (पबजी) गेम बनाने वाली और दक्षिण कोरिया की कॉफ्टन की अनुषंगी (Subsidiary) है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए गेम को विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. पबजी की योजना अपनी मातृ कंपनी क्राफ्टन इंक के साथ मिलकर भारत में करीब 750 करोड़ रुपये के निवेश की है.