5G Launch: 1 अक्टूबर को पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 5G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा, चंद सेकेंड में डाउनलोड होंगी कई GB की फाइलें, जानें पूरी डिटेल

5G services: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवा की शुरुआत करने वाले है.प्रगति मैदान में होने वाले आइएमसी के छठे संस्करण में दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी शामिल होंगे। साथ ही दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 5G In India: बेहद सस्ता होगा 5G का प्लान, अक्टूबर तक हो जाएगा लॉन्च: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

इंडिया मोबाइल कांग्रेस को एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है. भारत में 5जी लांच होने के बाद हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी.

5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा तेज होगी. इसमें बड़े से बड़ा वीडियो भी कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाएगा. जिस फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर छह मिनट लगते हैं, वहीं 5जी नेटवर्क पर यह काम सिर्फ 20 सेकंड में हो जाएगा. इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस साल अगस्त में दूरसंचार विभाग को नीलामी से कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी. स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो, अदानी समूह, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया चार प्रमुख भागीदार थे.

कितना महंगा होगा 5G प्लान? How expensive will the 5G plan be?

5G प्लान्स की कीमत का ऐलान अभी तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं किया है. लेकिन इतना कहां जा सकता है की 5G के प्लान्स 4G की तरह आपको कंफ्यूज नहीं करेंगे. हालांकि, दोनों के प्लान्स में अंतर जरूर होगा. वोडाफोन आइडिया ने साफ बता दिया था कि 5G प्लान्स के लिए कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले प्रीमियम अमाउंट खर्च करना होगा.

कुछ लोगों का मानना है कि भारत में 5G प्लान की शुरुआत मौजूदा 4जी प्लान की तुलना में 10 से 12 प्रतिशत मंहगे हो सकते हैं. तो वहीं एयरटेल के CTO Randeep Sekhon ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले कहा था कि अगर आप ग्लोबल मार्केट को देखेंगे, तो 5G और 4G मार्केट में ज्यादा अंतर नहीं है. भारत में भी 5G प्लान्स ऐसे ही आ सकते हैं.

Airtel कंपनी के अनुसार कंपनी शुरुआत में 13 शहरों में 5G रोलआउट कर सकती है. जिन शहरों में 5g सर्विस सबसे पहले शुरू होगी उनमे ये शहर अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है. तो वहीं Jio के अनुसार उन्होंने देश के 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट करने की तैयारी पूरी कर ली है.