Oppo F11 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 48 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ ये फीचर भी हैं खास

हैंडसेट सुपर नाइट मोड से लैस है जो बहुत हद तक गूगल के नाइट साइट फीचर जैसा है. फोन की कीमत 24990 है. ये फोन 15 मार्च से मिलना शुरू होगा.

Oppo F11 Pro मंगलवार को लॉन्च हुआ (Photo: Oppo Twitter)

Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पहली नज़र में डिज़ाइन देखे तो ओप्पो के इस फोन में आगे की तरफ सिर्फ स्क्रीन है. हैंडसेट पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ जबकि पिछले हिस्से पर ट्रिपल कलर ग्रेडिएंट दिया गया है. कैमरा की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. जैसा की कंपनी का दावा है कि ओप्पो फ़ोन की सबसे बड़ी बात उसका कैमरा है, यहां भी कंपनी इस बात को सच बताने के लिए कह रही है कि यह फोन कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए जाना जाएगा.

हैंडसेट सुपर नाइट मोड से लैस है जो बहुत हद तक गूगल के नाइट साइट फीचर जैसा है. फोन की कीमत 24990 है. ये फोन 15 मार्च से मिलना शुरू होगा.

Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशन

ओप्पो एफ11 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+(1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है. यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो में है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुआ Realme 3, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा. Oppo F11 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. जहां तक कैमरों का सवाल है, ओप्पो F11 प्रो रियर पैक पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 5-मेगापिक्सल का कैमरा है. यह सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा स्पोर्ट करता है.

Share Now

\