ऑनलाइन ठगी और ATM फ्रॉड के मामले बढ़े, इन एहतियाती कदमों को अपनाकर बच सकते हैं आप

आप ऑनलाइन लेनदेन करते समय कुछ एहतियात बरत कर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

हाल के दिनों में एटीएम डेबिट कार्ड (ATM Debit Card) से जुड़े ऑनलाइन बैंक स्कैम (Online Bank Scam) और फ्रॉड (Fraud) के मामलों में देश भर में बढ़ोतरी हुई है. बैंकों की ओर से लगातार सावधानी बरतने की सलाह देने के बावजूद इस तरह के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिसमें आम आदमी ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) करने वालों का आसानी से शिकार बन जाते हैं. हालांकि इस तरह की ठगी पीड़ित के द्वारा अहम जानकारी शेयर करने के बाद ही होती है. फ्रॉड करने वाले बदमाश वन टाइम पासवर्ड (OTP) का पता लगाकर पीड़ित के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने में सफल हो जाते हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रॉड करने वालों ने यूपीआई (UPI) के जरिए सिंगर अवंती पटेल और उनकी बहन को ठगी का शिकार बनाया. अवंती पटेल और उनकी बहन ने ओटीपी मैसेज फ्रॉड करने वाले को भेज दिया था. इस कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा.

यहां यह समझना जरूरी है कि आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी किसी को न दें, भले ही कोई बैंक का कर्मचारी होने का दावा करे. हाल ही में, गुजरात में इंडियन ओवरसीज बैंक पर लापरवाही बरतने को लेकर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया क्योंकि बैंक ने एक महिला को उसके पति के बैंक अकाउंट की जानकारी दी थी. अपने बैंक खातों से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर करना आपको साइबर अटैक या ठगी का शिकार बना सकती है. ऐसे में सवाल है कि आप ऑनलाइन बैंकिंग स्कैम से कैसे बच सकते हैं? तो आप ऑनलाइन लेनदेन करते समय कुछ एहतियात बरत कर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं-

1. सबसे पहले, पासवर्ड अटैक से बचने के लिए आप मजबूत पासवर्ड सेट करें. इसके अलावा पेमेंट एप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें.

2. आप यह सुनिश्चित करें कि आपका स्मार्टफोन बायोमेट्रिक्स, पिन या पैटर्न के माध्यम से अनलॉक किया गया है.

3. अपने स्मार्टफोन में एंटी-मैलवेयर एप या फिर एंटी-वायरस एप्लिकेशन इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है.

4. व्हाट्सएप या ईमेल पर आए किसी भी थर्ड पार्टी लिंक्स को कभी भी न खोलें क्योंकि ज्यादातर मामलों में ये ठगी के लिए होते हैं.

5. अपने अकाउंट की मॉनिटरिंग सबसे जरूरी है और अगर इस दौरान आपको अपने अकाउंट में कुछ भी असामान्य लगता है तो इसे रिपोर्ट करें.

6. इसके अलावा बैंक से आए लेन-देन और नोटिफिकेशन के सभी मैसेज पर नजर रखें क्योंकि आपको अपने बैंक अकाउंट के सभी ट्रांजैक्शन के बारे में पता होना जरूरी है.

7. अपने बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ओटीपी, सीवीवी, कार्ड एक्सपायरी डेट और भी अन्य जानकारियां कभी किसी के साथ शेयर न करें.

अगर आप इन एहतियाती कदम को अपनाएंगे तो ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड का शिकार बनने से बचे रहेंगे. इस तरह के मामले काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में आपको सावधान और सुरक्षित रहना चाहिए.

Share Now

\