वनप्लस 9 सीरीज (OnePlus 9 Series) भारत में ऑफिसियली लॉन्च हो गई है. वनप्लस 9 सीरीज के तहत कंपनी ने वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. वनप्लस 9 5जी स्मार्टफोन तीन शानदार रंगों में उपलब्ध होगा- ब्लैक, आर्किटक स्काई और विंटर मिस्ट. वहीं, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ((Specifications) की बात करें तो इसमें 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले (Fluid AMOLED Display) या गया है. वनप्लस 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स689 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है. दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स766 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है.
वनप्लस 9 के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है. इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं, वनप्लस 9 के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. यह भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाला है ये नया फीचर.
वनप्लस इंडिया का ट्वीट-
So there you have it folks. Introducing the brand new #OnePlus9Series featuring the OnePlus 9 and OnePlus 9 Pro co-developed with @Hasselblad, OnePlus 9R and the #OnePlusWatch
Learn More - https://t.co/oKK9Bxv1kv pic.twitter.com/8UUEC1Cgsb
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 23, 2021
वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच क्वाडएचडी+ (1,440x3,216 पिक्सल) फ्लूइड डिस्प्ले 2.0 एमोलेड डिस्प्ले है. इस स्मisplay('div-gpt-ad-1666199870219-0'); });