WhatsApp पर भद्दे व आपत्तिजनक मैसेजेस भेजनेवालों की अब खैर नहीं, यूजर्स इस तरह से कर सकते हैं DoT में शिकायत

अब आप वॉट्सेऐप पर भद्दे व आपत्तिजनक मैसेजेस भेजकर परेशान करने वाले किसी भी यूजर की शिकायत सीधे डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) से कर सकते हैं.आपको सिर्फ उस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना होगा और मोबाइल नंबर के साथ ccaddn-dot@nic.in पर ईमेल करना होगा.

वॉट्सऐप (File image)

दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जहां करोड़ों लोग पलक झपकते ही चैट, मैसेजेस व वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं तो वहीं इस ऐप का दुरुपयोग (Miss Use) भी तेजी से हो रहा है. इसका दुरुपयोग एक बड़ी समस्या के तौर पर उभरकर सामने आया है, लेकिन अब वॉट्सऐप पर भद्दे और अश्लील मैसेजेस (Offensive Messages) भेजना भारी पड़ सकता है. जी हां, वॉट्सऐप पर अगर कोई अश्लील या भद्दे मैसेजेस भेजकर आपको परेशान करने की कोशिश कर रहा है तो अब आप उसके खिलाफ आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऐसे यूजर्स को ब्लॉक करने के अलावा अब आपके पास उसके खिलाफ रिपोर्ट करने का विकल्प भी मिल गया है.

अब आप वॉट्सेऐप पर भद्दे व आपत्तिजनक मैसेजेस भेजकर परेशान करने वाले किसी भी यूजर की शिकायत सीधे डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) (Department of Telecom) से कर सकते हैं. यहां सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी लंबे प्रोसेस को भी फॉलो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको सिर्फ उस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना होगा और मोबाइल नंबर के साथ ccaddn-dot@nic.in पर ईमेल करके इसकी शिकायत करनी होगी.

DoT के एक अधिकारी के मुताबिक, अगर किसी को अश्लील, धमकी भरे या भद्दे वॉट्सऐप मैसेज आते हैं तो उसे मोबाइल नंबर के साथ मैसेज का स्क्रीनशॉट ईमेल करना होगा. जिसके बाद इसे टेलिकॉम ऑपरेटर और पुलिस तक लेकर जाया जाएगा और मामले में जरूरी एक्शन लिया जाएगा. यह भी पढ़ें: WhatsApp Bug: वॉट्सऐप के बायोमेट्रीक ऑथेंटिकेशन फीचर में आया बग, जो बिना Face और Touch ID के दे रहा है एक्सेस

बता दें कि DoT की तरफ से यह कदम उस वक्त उठाया गया जब वॉट्सऐप पर कई लोगों को धमकी भरे व भद्दे मैसेजेस भेजे जाने की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि DoT ने बीते 19 फरवरी को एक ऑर्डर में यह कहा भी था कि ऐप को दिए गए लाइसेंस में यह शर्त शामिल है कि इस मैसेज प्लैटफॉर्म पर किसी भी तरह का अश्लील और धमकाने वाला मैसेज नहीं होना चाहिए.

गौरतलब है कि टेलिकॉम विभाग की तरफ से सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को यह निर्देश भी दिए गए थे कि किसी भी तरह के हैरेसमेंट के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए, लेकिन अब आप सीधे इस तरह की शिकायत ईमेल कर जरिए अश्लील मैसेजेस भेजने वालों के खिलाफ कर सकते हैं.

Share Now

\