Nokia Smartphones: नोकिया ने लॉन्च किए दो नए किफायती स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत
नोकिया स्मार्टफोन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माण कंपनी नोकिया (Nokia) ने यूरोप में दो नए किफायती स्मार्टफोन (Affordable Smartphones) लॉन्च किए हैं, नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4। नोकिया 3.4 को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि दूसरी ओर नोकिया 2.4 को डुअल रियर कैमरा व वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ उपलब्ध कराया गया है.

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर फ्लोरियन सिची ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा, "हमारे लिए यह साल काफी बदलाव होने वाला रहा है और हम बदलते दौर के साथ-साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में इन किफायती स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी की सेवा का विस्तार करने के लिए बेहद रोमांचक हूं." यह भी पढ़ें: नोकिया का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 में हुआ अपडेट

3/32 जीबी, 3/64 जीबी और 4/64 जीबी मेमोरी व स्टोरेज के साथ नोकिया 3.4 को अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत की 159 यूरो या 13677.45 रुपये से होगी.

वहीं अगर बात नोकिया 2.4 की करें, तो इसे सितंबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. 2/32 जीबी और 3/64 जीबी मेमोरी और स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 119 यूरो या 10236.59 रुपये रखी गई है.