भारत-चीन सीमा विवाद के बीच पिछले दिनों सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था. जिसके बाद देशी कंपनियां इस स्पेस को भरने की कवायद में तेजी से जुट गई हैं. इसी कड़ी में TikTok को टक्कर देने और एमएक्स प्लेयर (MX Player) ने शॉर्ट वीडियो एप TakaTak लांच किया है. एमएक्स प्लेयर का यह शॉर्ट वीडियो ऐप TakaTak एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. TakaTak ऐप यूजर्स भी टिकटॉक की तरह ही अपना फन वीडियो बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं. Taka Tak को प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली है. इसके साथ ही यूजर्स इसमें तकनीकी कमियों के बारे में भी अपनी राय शेयर कर रहे हैं. वहीं लॉन्च के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि Taka Tak को लोग के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगा.
यूजर्स Taka Tak के माध्यम से हिंदी, तेलुगू, तमिल , कन्नड, मलयालम, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी और इंग्लिश जैसी भाषाओं में मजेदार कंटेट बना सकते हैं. इसमें यूजर्स अपनी पसंद का भाषा वाली वीडियो शेयर कर सकते हैं. इंटरफेस Taka Tak ऐप का एक हद तक टिकटॉक जैसा ही है, जिसके कारण इसके यूजर्स को टिकटॉक की अनुभूति महसूस होगा. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की धोखे से भारतीय सेना के जवानों पर हमला कर दिया था. जिसमें भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए थे. इस घटना में सेना में चीनी सेना के जवानों को मार गिराया था.
चीन के इस धोखेबाजी के बाद बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को देखते हुए टिकटॉक, शेयरइट, वीचैट, यूसी ब्राउजर जैसे एप को प्रतिबंधित कर दिया. इनपर डेटा चुराने का आरोप लगाते हुए सरकार ने यह फैसला लिया था. गौरतलब हो कि इससे पहले चीनी टिकटॉक का देसी विकल्प सोशल ऐप चिंगारी (Chingari ) भी लॉन्च किया गया है. अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल, और तेलुगू जैसी भाषाओं में उपलब्ध है.