Pyar Ka Professor on MX Player: ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी वेब सीरीज 'प्यार का प्रोफेसर' रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में प्रणव सचदेवा और संदीपा धर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 'प्यार का प्रोफेसर' एक हल्की-फुल्की मनोरंजक कहानी है जो रोमांस और कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है. सीरीज में प्रणव सचदेवा एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं, जो अपने अनोखे अंदाज और मजाकिया स्वभाव से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. वहीं, संदीपा धर एक चुलबुली और बेफिक्र लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं, जो अपनी अदाओं और शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
'प्यार का प्रोफेसर' की कहानी में रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन तालमेल है, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाता है. दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री और उनके संवाद दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. दर्शक इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं और इस मजेदार कहानी का आनंद ले सकते हैं.
एमएक्स प्लेयर पर 'प्यार का प्रोफेसर':
View this post on Instagram
अगर आप रोमांस और कॉमेडी का शानदार मिक्स देखना चाहते हैं, तो 'प्यार का प्रोफेसर' अभी देखिए सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर.













QuickLY