PUBG Mobile & Lite Version: गूगल और एप्पल ऐप स्टोर्स से हटाए गए पबजी के मोबाइल व लाइट वर्जन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI/Wikipedia Commons)

नई दिल्ली, 4 सितंबर: भारत में बैन होने के एक दिन बाद ही लोकप्रिय मोबाइल गेम - PUBG के मोबाइल वर्जन और लाइट वर्जन को गूगल (Google) प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप (Apple APP) स्टोर्स से हटा दिया गया है. इसका मतलब यह है कि पबजी मोबाइल अब देश में एंड्रायड या आईओएस यूजर्स के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.

हां, जो लोग अपने स्मार्टफोन पर इस गेम को पहले डाउनलोड कर चुके हैं, वे इसका लुत्फ ले सकेंगे लेकिन उन्हें अपडेट्स नहीं मिल सकेंगे. सरकार ने बीते दिनों पबजी के अलावा 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था. सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया है. इससे पहले जुलाई में सरकार ने 59 ऐप्स पर बैन लगाया था और उससे पहले जून में 47 ऐप्स पर बैन लगाया था.

यह भी पढ़े : Diljit Dosanjh On PUBG Ban: दिलजीत दोसांझ से फैन ने पूछा- पाजी पबजी खेलते हो? एक्टर ने ‘रसोड़े’ ट्विस्ट के साथ दिया बेहद मजेदार जवाब

PUBG मोबाइल दुनिया के सबसे सफल गेम्स में से एक है. इसके दुनिया भर में 60 करोड़ डाउनलोड्स और वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. भारत में भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं. PUBG  इससे पहले भारत में बैन नहीं किया गया था क्योंकि यह पूरी तरह चीनी ऐप्प नहीं था. यह गेम दक्षिण कोरियाई संगठन ब्ल्यूह्वेल ने बनाया था और यही उसको मैनेज भी करता था.