Twitter Down: सोशल नेटवर्किंग (Social Networking Site) और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) ट्विटर (Twitter) एक बार फिर से कुछ देर के लिए डाउन हो गया, जिसके चलते यूजर्स परेशान हो गए. ट्विटर के डाउन (Twitter Down) होने के कारण कुछ समय के लिए दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स ट्वीट कर पाने और ट्वीट देख पाने में असमर्थ नजर आए. हालांकि ट्विटर डाउन होने के कुछ समय बाद ही फिर से सुचारू हो गया है. दरअसल, ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स ट्विटर डाउन होने से बेहद खफा हो गए, क्योंकि ट्विटर डाउन होने के बाद वे ट्वीट करने या ट्वीट देखने की कोशिश करने लगे तो उन्हें Something Went Wrong' और Try Again लिखा हुआ नजर आने लगा. ज्ञात हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार ट्विटर डाउन होने के कारण यूजर्स को ऐसी परेशानी झेलनी पड़ी है.
गुरुवार की शाम जब अचानक से ट्विटर डाउन हो गया तब यूजर्स को नोटिस आ रहा था, जिसमें 'Hmm... Something Went Wrong' लिखा हुआ नजर आने लगा, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि कुछ ही देर बाद ट्विटर फिर से सुचारू रूप से काम करने लगा और ट्वीट करने या ट्वीट देखने में आ रही दिक्कत दूर हो गई. यह भी पढ़ें: Twitter Down! ट्विटर हुआ डाउन, सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
फिर डाउन हुआ ट्विटर
गौरतलब है कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब ट्विटर के अचानक से डाउन होने के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. कई बार तो यूजर्स ट्विटर डाउन होने पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं. आमतौर पर जब अन्य सोशल मीडिया ऐप्स डाउन होते हैं तो ऐसी स्थिति में फौरन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स और जोक्स की भरमार लग जाती है. इसी कड़ी में जब शाम 7 बजे के करीब ट्विटर डाउन हुआ तब 40 हजार से भी अधिक लोगों ने इसकी सूचना दी.