कैलिफोर्निया: इंटरनेट (Internet) के शुरुआती आर्किटेक्ट में से एक लॉरेंस रॉबर्ट्स (Lawrence Roberts) अब इस दुनिया में नहीं है. लॉरेंस रॉबर्ट्स का निधन बुधवार को हो गया. वह 81 साल के थे. रॉबर्ट्स के एक करीबी ने यह जानकारी दी है. रॉबर्ट्स पेंटागन के एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (एआरपीए) में एक प्रोग्राम मैनेजर के रूप में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं, जहाँ पर उन्होंने इंटरनेट के विकास की नींव रखी.
रॉबर्ट्स ने 1960 के दशक में कंप्यूटर-से-कंप्यूटर नेटवर्क के सिद्धांत को आगे बढ़ाया. जो कि आगे चलकर कंप्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी बन गई. इस तकनीक की मदद से इंटरनेट को संभव बनाया जा सका. जिसका नतीजा है की आज दुनिया इंटरनेट कनेक्टिविटी के दम पर किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकती है.
Another giant has left our midst:
Larry Roberts, passed away on December 26. Larry was a gifted and accomplished researcher and was a dear friend and colleague. I thought you would want to know that his passing was sudden and peaceful. I will miss Larry.
sadly, Len Kleinrock
— vinton g cerf (@vgcerf) December 28, 2018
1966 में एआरपीए आने के कुछ समय बाद ही लॉरेंस रॉबर्ट्स ने पैकेट स्विचिंग नेटवर्क (एआरपीएनईटी) के लिए एक योजना प्रकाशित की जिसके द्वारा विकसित एक कंप्यूटर नेटवर्क की अवधारणा का उपयोग किया गया.