Instagram Down: इंस्टाग्राम फिर से हुआ डाउन! रील्स नहीं देख पा रहे यूजर्स, सोशल मीडिया पर की शिकायत
instagram

इंस्टाग्राम फिर से डाउन हो गया है! शनिवार, 29 जून को इंस्टाग्राम यूजर्स ने दावा किया कि Instagram ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा है. X पर #InstagramDown हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इंस्टा रील्स देखते समय आए मुश्किलों को शेयर किया.

उपयोगकर्ताओं के मुताबिक वे इंस्टाग्राम रील्स नहीं देख पा रहे थे. इसकी जगह फीड पेज पर कारों और प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें दिखाई दे रही थी. Meta ने अब तक इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर को न तो नकारा है और न ही पुष्टि की है.

इंस्टाग्राम डाउन होने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस के लिए करते हैं.