Instagram Down: अभी भी भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में इंस्टाग्राम डाउन, फीड और डीएम नहीं कर रहा काम, ऐप लोड में आ रही दिक्कत
इंस्टाग्राम (Photo Credits: Unsplash)

Instagram Down Updates: लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) की सेवाएं मंगलवार को दुनिया के कई हिस्सों में बंद हो गई. घंटों तक इंस्टाग्राम यूजर्स को आउटेज (Outage) का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई यूजर्स ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. परिणामस्वरूप #IntagramDown टॉप पर ट्रेंड करने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम यूजर्स ने शिकायत की कि इंस्टाग्राम फीड रिफ्रेश नहीं हो रहा और डीएम भी काम नहीं कर रहे है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइस पर ऐप लोड नहीं हो रहा. दस साल की उम्र के 37.8 फीसदी बच्चे फेसबुक और 24.3 फीसदी इंस्टाग्राम पर सक्रिय

इंटरनेट आउटेज पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडेटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, भारत और विदेशों में इंस्टाग्राम सेवाएं लगभग सुबह 11 बजे बंद हो गईं, जबकि आउटेज के बारे में रिपोर्ट लगभग 12:15 बजे सबसे ज्यादा हुआ. अभी भी यूजर्स को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, इंस्टाग्राम डाउन होने पर ट्विटर पर आउटेज से संबंधित ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई है. कई यूजर्स अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं, जबकि कुछ जमकर मीम्स शेयर कर रहे है. "इंस्टाग्राम डाउन" शब्द सर्च इंजन पर ट्रेंडिंग कीवर्ड बन गया है.

भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य शहरों के इंस्टाग्राम यूजर्स ने आउटेज की सूचना दी. फिलहाल, फेसबुक ने स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम की और से इस समस्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंस्टाग्राम के वैश्विक आउटेज का कारण क्या है. हालांकि यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे इंस्टाग्राम ऐप को फिर से इंस्टॉल न करें क्योंकि इससे समस्या का समाधान नहीं होगा.

बता दें कि इंस्टाग्राम अपने सर्वर फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ साझा करता है, हालांकि दोनों ऐप में अभी तक किसी प्रकार की समस्या नहीं आई है. इस साल जुलाई की शुरुआत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर (Messenger) के हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गए थे.