नई दिल्ली: देश भर में अब तक मोबाईल से पैसा ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट नंबर, मोबाईल नम्बर दूसरी अन्य जानकारियों को देना पड़ता है. इसके बाद मोबाईल से पैसा ट्रांसफर होता है. लेकिन Google ने Email से पैसा भेजने को लेकर एक ऐसे नई ऐप पर काम कर रहा है. इसे वह भारत में जल्द ही लांच करने वाला है. इसको लांच किए जाने के बाद आप ईमेल के जरिए बिना किसी झंझट के आसानी से पैसा कहीं भी किसी के पासभी ट्रांसफर कर सकेंगे
इस नए ऐप को लांच किए जाने के बाद से आप Google Pay में UPI लाने पर यूजर्स को इसके सभी ऐप का एक्सेस मिल जाएगा. इसका मतलब यह है कि यूजर्स ईमले में भी पैसे भेज सकेंगे और ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी कर सकेंगे. इस नई तकनीकी के बारे में Google की तरह से बताया गया कि ईमेल में पेमेंट का फंक्शन काफी जरूरी है और गूगल जल्द ही यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च करेगा. आगे इस ऐप के बारे में कंपनी का कहना है कि दूसरे अन्य देशों में Google के इस फीचर का इस्तेमाल करके लोग बृड़े आसानी से पैसा कहीं भी भेजतें हैं. अब इन्हीं फीचर्स को वह भारत में लांच करेगा.
Google Pay से मिलेगा लोग
इस कंपनी ने देश में गूगल प्ले के जरिए अच्छी सुविधा देने के लिए एलान किया है कि लोगों को इस प्ले के जरिए प्री-अप्रूव्ड लोन भी मिल सकेगा. लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक द्वारा जानकारी देने के बाद लोन का पैसा सीधे बैंक से आपके खाते में आ जाएगा. गूगल प्ले ने इस पध्दती से लोगों को लोन देने के लिए कंपनी ने ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक ,Federal बैंक इन बैंको से लोन देने को लेकर टाय-अप किया है. बता दें कि भारत के पेमेंट मार्केट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश के तहत Google ने 28 अगस्त को अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है.