Independence Day 2020 Google Doodle: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल
स्वतंत्रता दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल ( फोटो क्रेडिट- गूगल )

आज देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) है. पूरे देश में जश्न का माहौल पूरे देश और विदेशों में रहने वाले भारतियों के लिए विशेष दिन है. वहीं आजादी के इस पर्व के खास अवसर पर सर्च इंजिन गूगल (Google) भी स्वतंत्रता दिवस को मना रहा है. गूगल भी भारत का स्वतंत्रता दिवस अनूठे तरीके से मना रहा है. गूगल ने आज विशेष डूडल (Google Doodle) बनाया है. गूगल में अपने इस विशेष डूडल में भारत के आर्ट और संगीत को प्रस्तुत किया है. जिसमें शहनाई, तुतेरी, ढोल, वीणा और शारंगी को दिखाया गया है. आज के डूडल, मुंबई के अतिथि कलाकार सचिन घनेकर द्वारा बनाया गया है. डूडल पर क्लिक करने के बाद India Independence Day सर्च रिजल्ट का पेज खुलता है.

गूगल हर साल इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस पर डूडल बनाकर पर्व का हिस्सा बनता है. आज के ही दिन भारत ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ के आजाद भारत में सांस ली थी. बता दें कि भारत 15 अगस्त, 1947 को 200 साल से ज्यादा चले ब्रिटिश रूल से आजाद हुआ था. आजादी के इस विशेष पल की जानकारी देशभर के लोगों को लालकिले की प्राचीर से दी गई थी. उसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करते हैं. पूरा देश इसे एक विशेष पर्व के रूप में मनाता है. इस दिन भारत में नेशनल हॉलिडे होता है. भारत में इस स्वतंत्रता दिवस को राज्य स्तर पर भी अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.

गौरतलब हो कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज भी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित करेंगे. वहीं आज स्वतंत्रता दिवस पर हर हिंदुस्तानी तिरंगा फहराकर उसे सलाम करता है, हर जाति और हर मजहब के लोग मिलकर आजादी का जश्न मनाते हैं.