Google 3D Animal: जानें Lion, Giant Panda, Penguin, Tiger, Shark जैसे गूगल थ्रीडी एनिमल की रियल लाइफ तस्वीरें कैसे देखें, अगर कम स्पेस में चल रहा है आपका मोबाइल
दुनियाभर में कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनके स्मार्टफोन में गूगल व्यू इन थ्रीडी काम नहीं कर रहा है. हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं. हमने कुछ मुख्य कारणों को सूचीबद्ध किया है, जिनके कारण गूगल की इस सुविधा का अपने मोबाइल पर ठीक तरह से लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
Google 3D Animal: पूरे विश्व को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के तेजी से बढ़ते प्रकोप के चलते भारत समेत कई देशों को लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है और इस नाजुक हालात में कई वेबसाइट इस जानलेवा वायरस (Deadly Virus) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और विवरण दे रहे हैं. लॉकडाउन के कारण लोग अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ घरों में बंद हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहे बच्चों और बड़ों का मनोरंजन करने के लिए एक मजेदार व गजब का आइडिया लेकर आया है, जिसे गूगल व्यू इन थ्रीडी (Google view in 3D) कहा जा रहा है. गूगल की यह नई पहल यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में जानवरों को थ्रीडी (3D Animals) में देखकर घर पर मजे करने की अनुमति देता है.
बेशक गूगल की यह पहल दिलचस्प है, लेकिन दुनियाभर में कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनके स्मार्टफोन में Google View in 3D काम नहीं कर रहा है. हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं. हमनें कुछ मुख्य कारणों को सूचीबद्ध किया है, जिनके कारण गूगल की इस सुविधा का अपने मोबाइल पर ठीक तरह से लाभ नहीं ले पा रहे हैं. हमनें इस फीचर को विवो (Vivo), ओप्पो (Oppo), सैमसंग (Samsung), वनप्लस (OnePlus), रियलमी (Realme) और शाओमी (Xiaomi) समेत कई स्मार्टफोन्स पर टेस्ट किया है. जिसमें हमनें पाया कि यह फीचर केवल OnePlus, Realme, Xiaomi और Samsung के फोन पर काम कर रहा है.
कैमरा इस्तेमाल करने के लिए गूगल ऐप को दें एक्सेस
जानवरों को थ्रीडी में देखने के लिए यूजर को गूगल ऐप को कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए एक्सेस देना होगा, क्योंकि इस फीचर को चलाने के लिए कैमरे का एक्सेस देना अनिवार्य है. इसकी जरूरत तब होती है जब आपको मोबाइल फोन कैमरा और वीडियो का उपयोग करने के लिए स्थान और अन्य चीजों के लिए एक्सेस का संकेत देता है. Google View in a 3D फीचर का इस्तेमाल करते समय जब फोन पर पॉपअप दिखाई देता है तब Allow पर टैप करके आप इसे एक्सेस दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Google 3D Animals: क्वॉरेंटाइन के दौरान बोर होने से बचाएंगे ये गूगल 3 डी एनिमल्स, अपने बच्चों को खुश करने के लिए Tiger, Giant Panda, Lion का दिखाएं मस्ती भरा जादू
इसके अलावा यूजर्स नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके मैन्युअल रूप से इस सुविधा के लिए एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.
1- अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाएं, फिर ऐप्स और नोटिफिकेशन पर टैप करें.
2- ऐप व नोटिफिकेशन को टैप करने के बाद यूजर्स को गूगल ऐप खोलना होगा और परमिशन्स पर क्लिक करना होगा.
3- यूजर्स उन सभी परमिशन्स को स्विच ऑन कर सकते हैं, जिन्हें वे Google View in the 3D के जरिए ऐप में देखना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन के दौरान न होएं बोर, Google 3D Animals के जरिए पेंगुइन, पांडा और शेरों को पाएं अपने घर में, बच्चों को दिखाएं ये मस्ती भरा जादू
कैमरे तक सभी एक्सेस प्रदान करने के बाद, यह फीचर आपके मोबाइल फोन पर अच्छी तरह से चलने लगेगा. बावजूद इसके अगर गूगल व्यू इन थ्रीडी फीचर काम नहीं कर रहा है तो इसका कारण स्पेस यानी जगह की कमी हो सकती है. दरअसल, गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त स्पेस की जरूरत होती है, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके स्मार्टफोन पर सही तरीके से थ्रीडी जानवरों को देखने के लिए आपके घर में पर्याप्त जगह हो.
Google View in 3D फीचर को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट
Manufacturer | Models |
Pixel, Pixel XL, Pixel 2 Series, Pixel 3 Series, Pixel 3a Series, Pixel 4 Series
|
|
OnePlus | OnePlus 3T, 5, 5T, 6, 6T, 7, 7 Pro, 7T, 7T Pro
|
Huawei | Mate 20 Series, Nova 3, Nova 3i, Nova 4, P20 Series, P30 Series, Y9 (2019 |
Oppo | F11 Pro, K3 K5, R17 Pro, Reno, Reno 2 Series, Reno Z
|
Asus | Zenfone 6, ROG Phone, ROG Phone 2
|
Nokia | Nokia 6, 6.1, 7.1, 8, 8 Sirocco, 8.1 |
Honor | Honor 8X, 10, View 10, V20
|
LG | G7 ThinQ, G7 ThinQ, Q8, Q70, Q6, V30, V35, V40 ThinQ, V50 ThinQ, V60 ThinQ |
Motorola | Moto G6 Series, Moto G7 Series, Moto G8 Series, Motorola One, One Action, One Hyper, One Macro, One Power, One Vision, One Zoom, X4, Z2 Force, Moto Z3 Series, Moto Z4
|
Realme | Realme 5 Series, Realme Q, XT, X2, X2 Pro, X Lite |
Samsung | Samsung Galaxy A5, Galaxy A6 (2018), Galaxy A7 (2017), Galaxy A7 (2018), Galaxy A8, Galaxy A8+ (2018), Galaxy A30, Galaxy A40, Galaxy A50, Galaxy A50s, Galaxy A60, Galaxy A70, Galaxy A70s, Galaxy A71, Galaxy A80, Galaxy A90 5G, Galaxy Fold, Galaxy M30s, Galaxy Note 8, Galaxy Note 9, Galaxy Note 10 Series, Galaxy S7 Series, Galaxy S8 Series, Galaxy S9 Series, Galaxy S10 Series, Galaxy XCover Pro & Galaxy Z Flip |
Sony | Xperia XZ1, Xperia XZ2, Xperia XZ2 Premium, Xperia 1, Xperia 5, Xperia XZ2 Compact |
Xiaomi | Mi 8, Mi 8 SE, Mi 9, Mi 9 SE, Mi A3, Mi Mix 2S, Mi Mix 3, Poco F1, Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro |
Vivo | Nex 3, Nex S, Nex 3 5G, Nex Dual Display Edition |
Apple | iPhone SE, 7, 7 Plus, 6S, 6S Plus, iPhone X, XS, XS Max, XR, iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max |
घर में पर्याप्त स्पेस होने के बावजूद अगर यह फीचर मोबाइल फोन पर काम नहीं कर रहा है तो गूगल सर्वर की समस्या इसकी वजह को सकती है. इसके लिए यूजर को तब तक इंतजार करना होगा, जब तक कि गूगल इस समस्या को ठीक नहीं कर देता. इसके साथ ही स्मार्टफोन में स्पेस बनाने और ऐप को सही तरीके से चलाने के लिए कैचे को क्लियर कर सकते हैं. इसके अलावा आपके फोन में यह फीचर काम कर रहा है या नहीं इसे चेक करने के लिए आप फोन को रिस्टार्ट भी कर सकते हैं.