टेलीमार्केटिंग कॉल से परेशान, ऐसे एक्टिव करें 'डू नॉट डिस्टर्ब'
अगर आप बीएसएनएल या फिर एमटीएनएल यूजर हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है. आज के दौर में शायद ही कोई होगा जो कभी न कभी टेलीमार्केटिंग कॉल की समस्या को लेकर परेशान न हुआ हो.
अगर आप बीएसएनएल या फिर एमटीएनएल यूजर हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है. आज के दौर में शायद ही कोई होगा जो कभी न कभी टेलीमार्केटिंग कॉल (Telemarketing call) की समस्या को लेकर परेशान न हुआ हो. कई बार आप अपने जरुरी काम में व्यस्त होते हैं इस दौरान इस तरीके की कॉल्स आपको बार-बार परेशान करती हैं. इस लिहाज से आपकी परेशानी को कम करने के लिए हम आपके लिए एक उपाय लेकर आए हैं.
इसे अपनाकर आप इस परेशानी से बच सकते हैं. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं. आपको बता दें कि मोबाइल नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट करने के तीन तरीके हैं. पहला कॉल, दूसरा एसएमएस और तीसरा ऑनलाइन. इनमें से दो तरीके काॅल और एसएमएस बेहद ही आसान तरीके हैं. इन्हें अपनाकर कुछ ही समय में आप अपने नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं.
कॉल या SMS के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा
अपने नंबर फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवा को शुरू कराने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स की जरुरत है. चलिए अब आपको सिलसिले बार तरीके से बताते हैं कि कैसे आप अपने नंबर पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें. ऐसा करने से आपके नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी. इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 5 से 7 मिनट का समय लगेगा.
यह भी पढ़ें: Whatsapp पर ऐसे कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स ही उठा सकेंगे इस फीचर का लाभ
2) इसके अलावा 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें. ऐसा करना से भी आपके बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर सेवा को शुरू हो जाएगी. वहीं अगर ऑनलाइन एक्टीवेशन की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसके लिए हमने काफी रिसर्च की.
लेकिन हमें ऐसा कोई भी तरीका नहीं मिला जिसके जरिए ऑनलाइन इस सेवा का लाभ उठाया जा सके. बहरहाल, अगर आप टेलीमार्केटिंग कॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इस सेवा का लाभ उठाकर अपनी परेशानियां कम कर सकते हैं.