रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) दोनों तरह के यूजर्स के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए 251 रुपये एक विशेष डाटा पैक ‘सिक्सर’ की पेशकश किया है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पैक में यूजर्स को फोन के मौजूदा डाटा पैक खत्म हो जाने की स्थिति में भी लाइव मैच (Live Match) देखने की सुविधा मिलेगी. इस पैक की वैधता 51 दिन होगी और इस प्लान में कुल 102 जीबी डाटा (102GB Data) मिलेगा. यूजर्स जियो टीवी (Jio TV) के जरिए हॉटस्टार (Hotstar) पर लाइव मैच देखने का आनंद ले सकते हैं.
फ्री में ऐसे देख पाएंगे विश्वकप के लाइव मैच-
1. जियो यूजर्स हॉटस्टार या जियो टीवी के जरिए फ्री में वर्ल्ड कप के मैच देख सकते हैं.
2. हॉटस्टार एक्सेस करने के दौरान सभी जियो यूजर्स को अपने आप ही वर्ल्ड कप मैच लाइव देखने का मौका मिलेगा. ऐसे ही जियो टीवी यूजर्स को ऑटौमैटिकली हॉटस्टार पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें- जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, एक बार के रिचार्ज में पाएं 3 महीने तक सबकुछ मुफ्त
3. जियो टीवी के जरिए भी यूजर्स हॉटस्टार पर मैच देख सकते हैं.
World Cup 2019, Live & Free on @hotstartweets for all Jio users. #WithLoveFromJio #CWC19 #Cricket #CricketWorldCup #WorldCup pic.twitter.com/5YE9Y2iqqD
— Reliance Jio (@reliancejio) June 4, 2019
इसके साथ ही रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए क्रिकेट प्ले एलॉन्ग गेम My Jio App पर जारी किया है जिसे यूजर्स खेल सकते हैं और आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं. दरअसल, फैंस मैच के दौरान रियल-टाइम आउटकम्स को प्रेडिक्ट कर पाएंगे और पॉइन्ट्स जीत पाएंगे.