Huawei लांच करने जा रहा है 5G टेलिविजन, देखें इसके खास फीचर्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चीन की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक और टेलिकम्यूनिकेशन ब्रैंड हुवावे टेक्नोलॉजीज (Huawei Technologies) इस साल सबको आश्चर्यचकित करते हुए दुनिया का पहला 5G टेलिविजन लांच करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस प्रीमियम स्मार्ट टेलिविजन में 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ 8K रिजॉलूशन भी होगा. हुवावे अपने इस टेलिविजन को इस साल के अंत तक लांच करने की तैयारी में है.

बता दें कि यह टेलिविजन दुनिया का पहला 5G मॉड्यूल कैरी करने वाला पहला टेलिविजन होगा. न्यू जनरेशन नेटवर्क से टेलिविजन हैवी डेटा जैसे 360 डिग्री विडियोज और वर्चुअल रियैलिटी प्रोग्राम्स डाउनलोड कर सकेगा. 360 डिग्री विडियोज को यूजर्स किसी भी डायरेक्शन से देख सकते हैं. हुवावे सैमसंग और ऐपल जैसी दिग्गज कंपनियों को पीसी मार्केट में चुनौती दे रहा है. हुवावे दुनिया की सबसे बड़ी इक्विप्मेंट मेकर कंपनी है.

यह भी पढ़ें- नए साल पर सरकार का तोहफा: GST दर घटने से आज से सस्ती हो जाएंगी सिनेमा टिकट और टेलीविजन जैसी 23 चीजें

बता दें कि हुवावे का यह टेलिविजन मौजूदा समय में मार्केट में मौजूद स्टैंडर्ड फुल HD टेलिविजन से 16 गुना ज्यादा बेहतर पिक्सल्स देगा. इस नए टेलिविजन में स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी की तरह फाइबर ऑप्टिक्स या DTH केबल बॉक्स की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि यह टीवी खुद एक राउटर हब की तरह काम करेगा.