Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बनें लखपति, हर महीने 1411 रुपये का निवेश से मिलेंगे 35 लाख

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) में आप हर महीने 1411 रुपये का निवेश कर 35 लाख रुपये पा सकते हैं. युवाओं के लिए ग्राम सुरक्षा योजना बेहद फायदेमंद हैं. आइए जानें इस योजना की पूरी डिटेल

(Photo Credit : ANI)

Post Office Scheme, 19 जनवरी: निवेशकों के लिए सरकारकई योजनाएं चला रही है. पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें आप कम पैसे निवेश कर बड़ा रिटर्न पा सकते हैं. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो निवेश (Invest) के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यहां निवेश किए गए पूरे पैसे के 100 फीसदी सुरक्षित रहने की  गारंटी होती है. Post Office Scheme: रोजाना 95 रुपये के निवेश से आपको मिल सकते हैं 14 लाख, जानें- पोस्ट ऑफिस की यह योजना

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) में आप हर महीने 1411 रुपये का निवेश कर 35 लाख रुपये पा सकते हैं. युवाओं के लिए ग्राम सुरक्षा योजना बेहद फायदेमंद हैं. इस योजना में 19 साल या उससे अधिक आयु के सभी लोग निवेश कर सकते हैं. इस योजना के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल है. इस स्कीम में आप लोन भी ले सकते हैं.

ग्राम सुरक्षा योजना में कम से कम 10 हजार रुपये से लेकर के 10 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इसमें प्रीमियम भरने के कई विकल्‍प होते हैं. आप किश्‍त का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना तौर पर कर सकते हैं. अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो यह राशि उसके नॉमिनी को दे दी जाती है. इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ आपकी 80 साल की उम्र में मिलती है.

मासिक प्रीमियम 1,515 रुपये का होगा. वहीं 58 साल के लिए यह 1,463 रुपये और 60 साल के लिए यह 1,411 रुपये होगा.  55 साल की बीमा के लिए परिपक्वता लाभ 31.60 लाख रुपये है. 58 साल का मैच्योरिटी बेनिफिट  33.40 लाख और 60 साल की पॉलिसी के लिए 34.60 लाख रुपये है.

इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18001805232 या 155232 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर भी विजिट कर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

Share Now

\