गूगल ने स्पेशल डूडल द्वारा शिक्षकों और चाइल्डकेयर वर्कर्स को किया धन्यवाद
गूगल ने सभी शिक्षकों और चाइल्डकैअर वर्कर्स को अपने छात्रों की मदद करने और ऑनलाइन क्लास लेने के लिए डूडल द्वारा उनका धन्यवाद किया

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण लागु लॉकडाउन से बहुत सी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनमे से एक है शिक्षा. गौरतलब है कि इस कठिन समय में आज कल टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इसलिए गूगल ने सभी शिक्षकों (Teachers) और चाइल्डकैअर वर्कर्स (Childcare Workers) को अपने छात्रों की मदद करने और ऑनलाइन क्लास लेने के लिए डूडल द्वारा उनका धन्यवाद किया.

आपको बता दें कि गूगल अपने होमपेज पर एक विशेष डूडल (Doodle) द्वारा अलग-अलग त्योहारों, प्रसिद्ध लोगों के जीवनियों और खास दिन की शुभकामनाएं देने के लिए जाना जाता है. गूगल सर्च ने सभी शिक्षकों और चाइल्डकेयर वर्कर्स को बिना थके काम करने और इस कठिन समय में अपना कर्तव्य करने के लिए इस विशेष डूडल को उनके प्रति समर्पित किया.

 यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने फूड सर्विस वर्कर्स का जताया आभार, खास डूडल के जरिए कहा थैंक यू

आपको बताते चलें कि हर नए दिन के साथ मरीजों में भी बढ़ोतरी होती जा रही है, इसलिए आप अपने घरों में रह कर सामाजिक दुरी बनाए रखें. जिससे इस महामारी को जल्द ख़त्म किया जा सके. गौरतलब है कि कोविड-19 जैसे कठिन समय में हेल्थकेयर, पुलिस कर्मी, आवश्यक सेवा देनेवाले कर्मचारी और शिक्षक सबसे आगे रहे हैं. 'थैंक यू: टीचर्स एंड चाइल्डकेयर वर्कर्स' (Thank You: Teachers and Childcare Workers) के टैग लाइन के साथ गूगल ने सभी शिक्षकों और चाइल्डकैअर श्रमिकों को शिक्षा प्रदान करने, अपने छात्रों की मदद करने और इस कठिन समय में ऑनलाइन क्लास लेने के लिए उन सभी का धन्यवाद किया.

गूगल ने एक डूडल सीरीज की शुरुआत की है जिससे सभी फ्रंटलाइन हीरोस को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए उन सभी को स्पेशल तरीके से थैंक यू कहा. गूगल ने इसकी शुरुआत 6 अप्रैल को वैज्ञानिक समुदाय में सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए एक थैंक्यू नोट के साथ किया और हर दिन एक अलग कम्युनिटी के साथ विशेष डूडल द्वारा सभी को शुक्रिया कहा.

बता दें कि इस तरह गूगल ने 8 अप्रैल को आपातकालीन सेवा कर्मचारी, 9 अप्रैल को स्वच्छता कर्मचारी, 10 अप्रैल को किसान और उनके सहायक कर्मचारी, 13 अप्रैल को किराना दुकानदारों, 14 अप्रैल को सार्वजनिक परिवहन कर्मचारी, 15 अप्रैल को पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स और 16 अप्रैल को फूड्ससेवर वर्कर्स के लिए विशेष डूडल बनाकर इन सभी को समर्पित किया.

एक ब्लॉग के अनुसार गूगल ने कहा है कि, "कोविड-19 जिस तरह से दुनिया भर के सभी लोगों को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आग आ रहे हैं इससे पहले इतने लोग नहीं थे. आने वाले समय में हम डूडल सीरीज के साथ सभी फ्रंट लाइन हीरोस को सम्मानित करेंगे. कुछ दिनों पहले गूगल ने 'स्टे होम. सेव लाइव्स’ के साथ लोगों से कोरोनो वायरस संक्रमण से बचने के लिए घर के अंदर रहने की सलाह दी थी. गूगल के पास कोरोना वायरस से संबंधित सभी जानकारियां बस एक क्लिक में उपलब्ध हैं.