Google Chrome पर हिंदी और दूसरे भाषाओं में ऐसे खोजे मनपसंदीदा चीज, बदल जाएगा अहसास
गूगल क्रोम (Photo Credits: pixabay)

गूगल क्रोम (Google Chrome) पर अगर आप अपनी भाषा में कुछ सर्च करना चाहते है तो इन आसन स्टेप्स को अपना सकते हैं. यह टिप्स आपको मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही जगहों पर इंटरनेट इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव देगी. जिससे आप अपनी मातृभाषा में इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर आसानी से हासिल कर सकेंगे. गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद और यूज किए जाने वाला सर्च इंजन है. इस पर आपको आपकी सोच से भी ज्यादा सामग्री मिलती है. हालांकि यह आपके द्वारा सर्च किए किसी भी चीज को खोजने में एक विशेष पद्धति का इस्तेमाल करता है. हालांकि यहां यूजर्स को अपनी मन पसंदीदा भाषा में सर्च करने का ऑप्शन देता है.

ऐसे करें अपनी भाषा में सर्च- 

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करके टॉप राईट में मौजूद मेनू (तीन हॉरिजेंटल लाइन) में जाए. वहीं मैक यूजर्स ब्राउजर को डॉक या लॉन्चर से एक्सेस कर सकते हैं.
  • इसके बाद इसके डॉप डाउन मेनू से सेटिंग्स को चुने.
  • सेटिंग्स मेनू के अंदर जाकर स्क्रॉल डाउन करें और अडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • एडवांस ऑप्शन में जाकर पासवर्ड, ऑटो फिल, भाषा का ऑप्शन आपको मिल सकता है.
  • इसके बाद भाशा ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर नीचे दिए गए एरो पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके पास भाषा को जोड़ने का ऑप्शन आएगा जहां से आप भाषा को चुन सकते हैं.
  • इसके बाद भाषाओं की लिस्ट स्क्रोल करें और फिर सर्च करें या फिर टाइप भी कर सकते हैं.
  • भाषा ऑप्शन को चुन कर एड बटन पर क्लिक करें.
  • नया भाषा आपके डिफॉल्ट भाषा लिस्ट में दिखना शुरू हो जाएगा.
  • वहीं अगर आपने कई सारे भाषाओं को चुन रखा है तो यूजर्स को नए भाषा को डिफॉल्ट के रुप में चुनना होगा.
  • डिफॉल्ट भाषा सेट करने के लिए तीन हॉरिजॉन्टल डॉट पर क्लिक करना होगा और राइट साइड में से किसी एक भाषा को चुनना होगा. इसके बाद डिस्प्ले गूगल क्रोम भाषा वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद क्रोम ब्राउजर को रिस्टार्ट कर सेव चेंजेस कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि गूगल ने 'क्रोम 70' का नवीनतम बीटा वर्शन जारी किया है, जो एंड्रायड और मैक डिवाइसों के लिए टच सेंसेटिव वेब आथेंटिकेशन (स्पर्श संवेदनशली वेब प्रमाणीकरण) क्षमता से लैस है और इस ब्राउसर में सुरक्षा की अतिरिक्त परत दी गई है.