Godzilla vs Kong: गॉडजिला और कॉन्ग के चाहनेवालों को गूगल की नई सौगात, फोन पर एनिमेटेड कैरेक्टर का 3D में ले सकते हैं मजा

ल ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए अब फोन में इन कैरेक्टर को लाया है. जिसे 3D में AR के जरिये देखा जा सकता है.

गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग (Photo Credits: Google)

हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग (Godzilla vs Kong) ने रिलीज के साथ ही पूरी दुनिया कमाई का तूफ़ान ला दिया था. इस फिल्म के चाहनेवालों ने इस पर जमकर प्यार लुटाया था. हालांकि इंडिया में इस जलवा उतना नहीं दिखा लेकिन बाकी देशों में फिल्म ने खूब कमाई की थी. ऐसे में अब गूगल ने गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग के चाहनेवालों के लिए एक सौगात दी है. दरअसल गूगल ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए अब फोन में इन कैरेक्टर को लाया है. जिसे 3D में AR के जरिये देखा जा सकता है.

गूगल के इस नए फीचर का मजा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में मौजूद सर्च इंजन में जाकर Godzilla vs Kong सर्च कर करना होगा. जिसके बाद आपको गूगल एक सेक्शन में See Godzilla and Kong in your space दिखाएगा. जिसके नीचे एक आप्शन आएगा जिसमें View in 3D  शो करेगा. जिसे टैप करने पर आपको View in your space दिखाएगा. यह भी पढ़े: Google ने शानदार Doodle बनाकर कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित, मास्क पहनने का दिया संदेश

कॉन्ग 3D (Photo Credits: Google)

जिसके बाद गूगल आपको अपने फोन को किसी खाली जगह की तरफ करने को कहेगा और अगल बगल में स्लो स्लो मूव करने का आदेश देगा.

कॉन्ग 3D (Photo Credits: Google)

जिसे बाद अपने आप वो अनिमेटेड कैरेक्टर आपको फोन में पोप अप होकर दिखाई देने लगेगा. जिसे बाद आप उसे एक्चुअल साइज़ में देख सकते हैं. इसे आप रोटेट करके दूसरे कैरेक्टर भी देख सकते हैं. उम्मीद है गूगल का ये नया फीचर आपको भी बेहद पसंद आएगा.

Share Now

\