ऐसे समय में जब देश कोविड -19 के खिलाफ आबादी का टीकाकरण कर रहा है. वहीं Google ने टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए एक एनिमेटेड डूडल बनाया है. इसमें लोगों के लिए मैसेज लिखा गया है कि,'“कोविड -19 टीकाकरण चल रहे हैं. पात्रता के लिए एनएचएस के दिशानिर्देश देखें. डूडल में गूगल के सभी लेटर्स एनिमेटेड हैं और मास्क पहने हुए हैं. यह मैसेज दे रहे हैं कि कैसे टीके और कोविड -19 उपयुक्त व्यवहार वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रदान करते हैं. सर्च इंजन गूगल (Google Doodle) लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. गूगल ने टीकाकरण के संबंध में ये खास डूडल बनाया है. इस डूडल के जरिये गूगल लोगों को वैक्सीन और टीकाकरण से जुड़ी हर जानकारी भी मुहैया करा रहा है. यह भी पढ़ें: Margherita Hack Google Doodle: 'द लेडी ऑफ द स्टार्स' का 99वां जन्मदिन, गूगल ने इटैलियन प्रोफेसर व खगोल भौतिकीविद् मार्गेरिटा हैक को समर्पित किया खास डूडल
आज के ख़ास डूडल में लोगों को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन के प्रति मैसेज दिया जा रहा है. डूडल पर क्लिक करते ही दूसरा वेबपेज खुलता है, जिसमें पास के वैक्सीन सेंटर, कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े, टीकाकरण से जुड़ी हर खबर, कोविन ऐप, वैक्सीन व टीकाकरण के फायदे समेत इससे जुड़ी तमाम जानकारी सामने आ जाती है. इस पेज के जरिये गूगल लोगों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी समझाया है. साथ ही यह भी बताया है कि कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट क्या हैं.
यह डूडल भारत में एक ही दिन में उच्चतम कोविड -19 टीकाकरण दर्ज करने के एक दिन बाद आया है. COVID-19 टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देश लागू होने के बाद सोमवार को देश भर में 85.15 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गई. CoWIN पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी से भारत का संचयी COVID-19 टीकाकरण कवरेज 28.36 करोड़ से अधिक दर्ज किया गया था.