जब से ऑनलाइन शाॅपिंग (Online Shopping) का दौर आया है बाजार में लगातार कंप्टीशन बढ़ता जा रहा है. सभी ई-काॅमर्स वेबसाइट अपने यूजर्श के लिए लोकलुभावन ऑफर्स की पेशकश करती रहती हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अमेजन इंडिया को टक्कर देने के लिए रिपब्लिक डे सेल लाने की योजना बनाई है. फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Republic Sale) की शुरुआत 20 जनवरी से होने जा रही है. बता दें कि यह सेल सिर्फ दो दिन के लिए रखी जाएगी. यानी कि 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक. इस सेल के दौरान ग्राहकों को मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी मॉडल पर ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेंगी. वहीं अगर ऑफर्स की बात की जाए तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इतना ही नहीं अपने यूजर्स का खासा ध्यान रखते हुए साइट ने एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा देने की योजना बनाई है.
जैसा की आप जानते हैं कि इस सेल मे कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. इसी वजह से ई-काॅमर्स कंपनी ने अपनी साइट पर एक अलग से पेज बनाया है. टेक जगत के मुताबिक इस पेज पर फिलहाल कुछ आगामी डील्स के बारे में संकेत दिया गया है. हालांकि यहां पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकरी नहीं दी गई है. लेकिन यहां पर बंपर डिस्काउंट, टीवी और एप्लायंसेज पर 75 प्रतिशत तक और इलेक्ट्रॉनिक और एक्ससरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट देने का ज़िक्र किया गया है.
कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और होम एप्लायंसेज पर एक्सचेंज ऑफर के साथ कुछ बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व की तरफ से बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा दूसरे बैंक के कार्ड धारकों के लिए 20 जनवरी को रश ऑवर डील्स भी मिलेंगी. तीन दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक अतिरिक्त स्पेशल 26 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा.