Fallout 76 का नया हॉटफिक्स जारी: 'Ghoul Within Update' की समस्याएं सुलझीं, जानें क्या-क्या बदला
Fallout 76 Hotfix | X/@BethesdaStudios

Fallout 76 Update Problems: Fallout गेम्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. Bethesda Studio ने 7 अप्रैल 2025 को Fallout 76 के लिए एक Hotfix अपडेट जारी किया है, जो हाल ही में आए 'Ghoul Within' अपडेट से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करता है. यह अपडेट 18 मार्च 2025 को आया था, लेकिन इसके बाद से कई खिलाड़ियों को गेमप्ले से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

'Red Specialist' पर काम करते वक्त कई समस्याएं आ रही थी जिसे अब इस हॉटफिक्स में ठीक कर दिया गया है. 'Ghoul Within' अपडेट के दौरान यह मिशन पूरा करते समय गेम अटक (Fallout 76 Update Problems) जा रहा था. अब खिलाड़ी बिना किसी रुकावट के इस मिशन को क्लियर कर सकेंगे.

Bethesda Studio ने फॉलआउट 76 हॉटफ्लिक्स जारी किया

Daily Ops गेम मोड में कुछ रोटेशन सही से अपडेट नहीं हो रहे थे. अब यह समस्या भी पूरी तरह हल कर दी गई है, जिससे मिशन के प्रकार और लोकेशन बेहतर तरीके से शिफ्ट होंगे.

Catalyst Questline को लेकर कई खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि यह मिशन बीच में ही रुक जाता है और आगे नहीं बढ़ता. Bethesda ने अब यह Questline पूरी तरह से फिक्स कर दी है.

गेमर्स के लिए राहत की बात

Fallout 76 के इस हॉटफिक्स से उन खिलाड़ियों को सबसे ज़्यादा फायदा होगा जो रोजाना Quests और Daily Ops पर फोकस करते हैं. Bethesda ने यह भी कहा है कि वो खिलाड़ियों की फीडबैक पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और भविष्य में और भी सुधार (Fallout 76 Update Problems) लाए जाएंगे. यह हॉटफिक्स अपडेट 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया, यानी बीते सोमवार को. खिलाड़ी अब अपने गेम को अपडेट कर इन सभी सुधारों का लाभ उठा सकते हैं.