सैन फ्रांसिस्को: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) के डेटाबेस में एक बार फिर सेंधमारी हुई है. फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि वह उस रिपोर्ट की जांच कर रहा है जिसमें दावा किया गया है कि 267 मिलियन से अधिक फेसबुक यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक के कम से कम 267 मिलियन यूजर्स के नाम, आईडी और फोन नंबर ऑनलाइन सार्वजनिक हो गए है. साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Comparitech और सिक्यॉरिटी रिसर्चर बॉब डियाचेंको की मानें तो 26 करोड़ 71 लाख 40 हजार 436 फेसबुक यूजर्स की आईडी, नाम और फोन नंबर का एक डेटाबेस ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इस डेटाबेस की लिंक पिछले हफ्ते एक ऑनलाइन हैकर फोरम पर डाउनलोड के लिए दी गई थी. अगले 48 घंटे व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर सब रहेंगे बंद! जानें पूरा सच
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी को कहा, "हम इस मुद्दे पर गौर कर रहे हैं, लेकिन लोगों की जानकारी को बेहतर तरीके से संरक्षित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में किए गए बदलावों से पहले की यह जानकारी संभवत: हो सकती है." गौर हो कि इस रिपोर्ट में यह भी चेताया गया है कि लीक हुए यूजर्स की जानकारी के जरिए स्पैम मेसेज या फिशिंग स्कीम्स से टारगेट किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि इसी महीने फेसबुक के करीब 29,000 कर्मचारियों के बैंकिंग डेटा से भरे अनएनक्रिप्टेड हार्डड्राइव चोर ने पेरोल कार्यकर्ता की कार से चुरा लिए. हार्डड्राइव में कर्मचारियों के बैंक अकाउंट नंबर, उनके नाम, सोशल सिक्युरिटी के चार आखिरी डिजिट, उनका वेतन, बोनस और इक्वीटी से संबंधित जानकारी शामिल थी. हालांकि चोरी हुए हार्डड्राइव में फेसबुक के यूजर्स का डेटा शामिल नहीं था. इस हार्डड्राइव में उन हजारों अमेरिकी श्रमिकों की जानकारी थी जो 2018 में फेसबुक से जुड़े थे.