आज के इस दौर में हर तबके के लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर समेत कई ऐप हैं जो आज के समय इंसान के जीवन का एक हिस्सा हैं. यूं कहें कि लोग इस तरह के सोशल मीडिया साइड पर अक्सर मिल जाते हैं. बाते होंती, मस्ती-मजाक और चैट का सिलसिला लगातार जारी रहता है. अब इसी कड़ी में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. दरअसल फेसबुक अपनी सर्विसों को मर्ज करने के बारे में लंबे समय से सोच रहा है जिसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर और व्हाट्सएप शामिल हैं. अब इसी कड़ी में यूएस में नए अपडेट में फेसबुक ने मैसेंजर (Messenger) और Instagram चैट्स को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी तक भारत में मर्ज नहीं किया गया है.
अंग्रेजी अखबार The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ऐप ने यूजर्स को POP-UPS देना शुरू कर दिया है कि वे इंस्टाग्राम पर रहते हुए ही फेसबुक के मैसेंजर को यूज कर सकते हैं. बता दें कि इस नए अपडेट में चार चीजें खासतौर पर एकदम नई हैं. जिसमें पहला- कलरफुल लुक चैट्स के लिए, दूसरा- ढेर सारे इमोजी प्रतिक्रिया , इसमें तीसरा है मैसेजेस के लिए स्वाइप टू रिप्लाई. सबसे आखिरी में चौथा जो है वो, चैट विद फेसबुक फ्रेंड्स होगा. यह भी पढ़ें:- WhatsApp को कड़ी टक्कर देने के लिए Telegram लेकर आ रहा है यह नया फीचर.
रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने अभी अपडेट दिखाना शुरू किया है, लेकिन अभी फंक्शनलिटी का इस्तेमाल इंस्टाग्राम यूजर्स नहीं कर सकते हैं. ऐसा भो हो सकता है कि फेसबुक का ये अलग-अलग उत्पादों और ऐप्स का साथ लाने का कदम हो. फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) इसके लिए 2 साल पहले से काम कर रहे हैं. मार्क जुकरबर्ग ने Instagram और WhatsApp को रि-ब्रांड कर दिया जो अब फेसबुक के अंडर में हैं. उन्होंने तीनों ऐप्स को एक साथ जोड़ने की बात पहले भी कही है.