Facebook Account Hack: फेसबुक अकाउंट हुआ हैक? तो इन आसान स्टेप्स के जरिए करें रिकवर

Facebook अकाउंट हैक होने के बाद भी आप उसे रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

15 मई: फेसबुक (Facebook) एक लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं. यहां यूजर्स फोटो, वीडियो शेयर करते हैं और मैसेज या पोस्ट अपडेट के जरिए अपने दोस्तों या फैमिली के सदस्यों के साथ जुड़े रहते हैं.  इसमें कई पसर्नल जानकारी भी होती है. लेकिन, दिक्कत तब आती है जब फेसबुक अकाउंट (Facebook  Hack) हैक हौ जाता है. हैकिंग के जरिए आपके डेटा और फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. Google का बड़ा फैसला, संस्कृत-भोजपुरी सहित 8 भारतीय भाषाओं को गूगल ट्रांसलेट में किया शामिल

Facebook अकाउंट हैक होने के बाद भी आप उसे रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा. अगर आपके Facebook अकाउंट का ईमेल (Email) या पासवर्ड (Password) चेंज हुआ है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. इसके अलावा आपको ऐसे मैसेज या पोस्ट दिख रहे हैं जिन्हें आपने फेसबुक पर नहीं डाला है,तो इसका मतलब है कि आप हैकिंग के शिकार हो चुके हैं.

जैसे ही आपको अकाउंट हैक होने का शक हो सबसे पहले तुरंत अपना पासवर्ड बदले. इसके लिए आपको सेंटिग एंड प्राइवेसी में जाना होगा. फिर पासवर्ड और सिक्योरिटी को सेलेक्ट करा होगा. इसके बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें. अब आपको नए पास पासवर्ड के साथ अकाउंट का पुराना पासवर्ड भी डालना होगा.

पासवर्ड और सिक्योरिटी (Password and Security) पेज पर आप उन डिवाइस को भी चेक कर सकते हैं जहां पर आपका अकाउंट लॉगिन है. इसके लिए आपको Where You’re Logged in पर क्लिक करना होगा. इसमें से ऐसा डिवाइस ऐसा जो आपका नहीं है, उसे तुरंत हटा कर दें. इसके बाद Suspicious log in पर क्लिक करें.अकाउंट सिक्योर करने के लिए सिक्योर अकाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद फेसबुक के बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करें. आप फेसबुक सपोर्ट पेज से भी मदद ले सकते हैं.

हैकर (Hacker) ने आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर दिया है तो आपको Facebook.com/hacked पर जाना होगा. यहां पर आपको फेसबुक अकाउंट से लिंक  हुए मोबाइल नंबर को डालना होगा. नंबर के मैच करते ही आप फिर से अपना फेसबुक अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं.

Share Now

\