कहीं आप पर तो नहीं साइबर ठगों की नजर, चैट या इंस्‍टन्‍ट मैसेंजर पर बिना सोचे फाइल डाउनलोड करते है तो हो जाएं सावधान

कहीं आप पर तो नहीं साइबर ठगों की नजर? जी हां चैट या इंस्‍टन्‍ट मैसेंजर के जरिये भी जालसाज ठगी को अंजाम दे सकते है. कोरोना वायरस महामारी के दौर में साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ गई है. हर दिन साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है. यहां तक की साइबर ठगों द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के मामले भी अक्सर सामने आ रहे है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Cyber ​​Fraud: कहीं आप पर तो नहीं साइबर ठगों की नजर? जी हां चैट या इंस्‍टन्‍ट मैसेंजर के जरिये भी जालसाज ठगी को अंजाम दे सकते है. कोरोना वायरस महामारी के दौर में साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ गई है. हर दिन साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है. यहां तक की साइबर ठगों द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के मामले भी अक्सर सामने आ रहे है. वहीं साइबर अपराधियों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला है. Bank Fraud के इन तरीकों से हो जाएं सावधान, छोटी सी गलती खाली कर देगी आपका बैंक अकाउंट

ऐसे में चैट या इंस्‍टन्‍ट मैसेंजर यूजर्स को अधिक सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. चैट या इंस्‍टन्‍ट मैसेंजर पर प्राप्त फाइलों को डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच पड़ताल करना जरुरी है, खासकर जब वह किसी अपरिचित द्वारा भेजा गया हो.

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान-

उल्लेखनीय है कि स्पिम स्पैम इंस्टन्‍ट मैसेज का एक संक्षिप्त रूप है, यह आईएम पर स्पैम संदेशों को भेजने के लिये आईएम प्लेटफार्मों का उपयोग करता है. ई-मेल स्पैम संदेशों की तरह, एक स्पिम संदेश भी विज्ञापन समाविष्‍ट होते हैं. आम तौर पर इसमें वेब लिंक समाविष्‍ट होते हैं, उन लिंक्स पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में दुर्भावनापूर्ण कोड प्रवेश करता है. परिणामस्वरूप आपके डिवाइस पर साइबर अपराधी का कंट्रोल हो सकता है.

Share Now

\