COVID-19 Prevention Google Doodle: कोरोना काल में 'मास्क पहनें जिंदगी बचाएं' का महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल, कोविड-19 से बचने के लिए भी बताए उपाय

गूगल ने लोगों को मास्क की अहमियत समझाने के लिए एक खास डूडल बनाया है. इस डूडल के जरिए गूगल ने लोगों को मास्क की जरूरत और इसके महत्व को समझाने का प्रयास किया है. डूडल में मास्क को लेकर संदेश दिया गया है कि वियर ए मास्क, सेव लाइव्स यानी मास्क पहनिए और जिंदगियां बचाइए. साथ ही हाथों को धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश भी दिया गया है.

गूगल डूडल (Photo Credits: Google.com)

COVID-19 Prevention Google Doodle: गूगल (Google) की तरफ से लोगों को संदेश देने और किसी को याद करने के लिए हर महत्वपूर्ण अवसर पर डूडल (Doodle) बनाए जाते हैं. किसी शख्सियत को याद करने, किसी खास दिन का जश्न मनाने या फिर लोगों को जागरूक करने के लिए गूगल अक्सर मजेदार और रचनात्मक डूडल बनाता है. कोरोना काल में गूगल लगातार अपने डूडल के जरिए कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors)  के प्रति सम्मान जाहिर कर रहा है. इसी कड़ी में गूगल ने लोगों को मास्क की अहमियत (Importance of Mask) समझाने के लिए एक खास डूडल बनाया है. इस डूडल के जरिए गूगल (Google Doodle) ने लोगों को मास्क (Mask) की जरूरत और इसके महत्व को समझाने का प्रयास किया है.

आज के इस खास डूडल में गूगल ने यह बताया है कि कोरोना काल में लोगों के लिए मास्क कितना जरूरी है. डूडल में मास्क को लेकर संदेश दिया गया है कि वियर ए मास्क, सेव लाइव्स यानी मास्क पहनिए और जिंदगियां बचाइए. वॉश योर हैंड्स यानी अपने हाथ धोएं और कीप ए सेफ डिस्टेंस यानी सुरक्षित दूरी बनाए रखें. इसके अलावा डूडल में कोरोना वायरस से बचाव के महत्वपूर्ण सुझाव (COVID-19 Prevention Tips) भी दिए गए हैं.

डूडल में आप देख सकते हैं कि गूगल के सभी अक्षर मास्क पहने हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले गूगल ने थैंक यू कोरोना वायरल हेल्पर्स (Thank You Coronavirus Helpers) डूडल बनाकर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद दिया था, जिसमें डॉक्टर, नर्स, डिलीवरी स्टाफ, किसान, शिक्षक, शोधकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता, किराना कर्मचारी और आपातकालीन सेना कर्मचारी शामिल थे. यह भी पढ़ें: Google ने स्पेशल डूडल बनाकर कोरोना काल में जान की बाजी लगा रहे वॉरियर्स को कहा धन्यवाद

डूडल उन नर्सों और डॉक्टरों के लिए समर्पित था जो अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. गूगल ने डूडल के जरिए कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों और नर्सों को उनकी सेवा के लिए आभार जताया. इसके साथ ही डूडल ने उन सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद कहा है जो महामारी से जारी इस लड़ाई में एक-दूसरे की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं.

कोविड-19 से बचाव के उपाय

गौरतलब है कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है. मास्क के अलावा कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना आवश्यक है. इसके साथ ही हाथों की साफ-सफाई का ख्याल रखना भी जरूरी है. इन सुझावों पर अमल करके कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में आप अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.

Share Now

\