Coronavirus Lockdown की वजह से WhatsApp में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इतने सेकेंड का Video Status कर पाएंगे शेयर
WhatsApp Logo (Photo Credits: Pexels)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से भारत (India) में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) हो गया है. इस वजह से लोग घर में हैं और इस वजह से इंटरनेट का यूज़ काफी बढ़ गया है. हाल में आए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाट्सएप (WhatssApp) का किया जा रहा है. लोग इन दिनों खूब कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां तस्वीरों और वीडियो के जरिए एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं. ऐसे में इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप के सर्वर पर बहुत लोड पड़ रहा है. इस लोड को कम करने के लिए वाट्सएप ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यूज़र वाट्सएप स्टेटस (WhatssApp Status) में सिर्फ 15 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर पाएंगे.

इस बदलाव के पहले लोग अपने वाट्सएप स्टेटस पर 30 सेकेंड लंबा वीडियो शेयर कर सकते थे, लेकिन अब यूज़र इतना लंबा वीडियो शेयर नहीं कर पाएंगे. WABetaInfo ने रविवार को ट्वीट किया- '' अगर आपके वीडियो 16 सेकेंड से ज्यादा हैं तो आप वाट्सेप स्टेटस में शेयर नहीं कर सकते. 15 सेकेंड तक के वीडियो शेयर करने की ही अनुमति है. यह भारत में हो रहा है और सर्वर पर ट्रैफिक कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.'' रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर सीमित समय के लिए लाया गया है. लॉकडाउन के बाद इस फीचर को हटाया भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में छिपे हैं ये 5 शानदार फीचर्स, शायद ही जानते होंगे आप

लॉन्च के समय पर वाट्सएप पर 90 सेकेंड से 3 मिनट तक का वीडियो शेयर करने की अनुमति थी और अगर वीडियो 16MB से ज्यादा होता था तो शेयर करने से पहले इसे ट्रिम करने का ऑप्शन भी आता था. बाद में इसे घटाकर 30 सेकेंड कर दिया गया था.