नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने रविवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आह्वान करने का उद्देश्य “संरक्षणवाद या अलगाववाद” को बढ़ावा देना नहीं बल्कि विकास की एक व्यवहारिक रणनीति अपनाना है जिससे देश अपनी निहित क्षमताओं को पहचान कर उनका लाभ उठा सके. मोबाइल ऐप ‘एलिमेंट्स’ (Elyments) के डिजिटल लॉन्च के मौके पर नायडू ने कहा कि आत्म निर्भर भारत अभियान का उद्देश्य आधारभूत ढांचे, आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल, मानव संसाधनों को समृद्ध बनाकर तथा मजबूत आपूर्ति श्रृंखला तैयार कर देश की आर्थिक क्षमताओं को नई ऊर्जा देना है.
वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को की गई ‘आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज’ की घोषणा बेहद उपयुक्त है क्योंकि यह भारतीय आईटी विशेषज्ञों को जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने वाले विभिन्न ऐप तैयार करने के लिये प्रोत्साहित करेगी. उपराष्ट्रपति ने बताया कि एक हजार से ज्यादा आईटी विशेषज्ञों ने मिलकर यह ऐप तैयार किया है. ये आईटी विशेषज्ञ ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ के स्वयंसेवक भी हैं. यह भी पढ़ें:- TikTok: बैन के बाद Google Play Store और Apple App Store से हटा टिकटॉक, चीनी ऐप ने दी ये सफाई.
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल एप्प का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है। pic.twitter.com/iywId42Zw4
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 5, 2020
ऐप के इस डिजिलट लॉन्च में आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी शामिल हुए.
लॉन्च कार्यक्रम के यू-ट्यूब लिंक पर ऐप विकसित करने वालों ने कहा कि एलिमेंट्स पर लोग वैश्विक रूप से जुड़ सकते हैं और स्थानीय स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं. उपभोक्ताओं का डेटा भारत में ही रहेगा और उपभोक्ता की सहमति के बिना इसे किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं किया जाएगा. इसमें मुफ्त ऑडियो-वीडियो कॉल के साथ ही निजी चैट की सुविधा भी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)