IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जानें हाई-प्रोफाइल इवेंट से जुड़ें RTM, स्ट्रीमिंग, मार्की प्लेयर्स, टाइम टेबल के साथ शेड्यूल, पर्स, स्लॉट समेत पूरी डिटेल्स
IPL Team Flags (Photo Credits: @riseup_pant17/X)

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, सऊदी अरब में किया जाएगा. इस दो दिवसीय ऑक्शन में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी से टीमें अपने अगले तीन साल की रणनीति तय करेंगी. कुल 577 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें से 204 स्लॉट्स भरे जाने हैं. इस ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे मार्की प्लेयर्स पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. साथ ही Impact Substitute नियम पहली बार रणनीतियों को प्रभावित करेगा. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 न केवल खिलाड़ियों के भविष्य को निर्धारित करेगा, बल्कि यह फ्रेंचाइजी की रणनीति और फैंस की उम्मीदों का केंद्र भी बनेगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अपने लिए बेहतरीन स्क्वॉड तैयार करती है. यह भी पढ़ें: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन, RTM में बड़ा बदलाव, यहां जानें रिटेंशन स्लैब समेत विदेशी खिलाड़ियों की फीस पर सीमा से जुड़ें फुल डिटेल्स

ऑक्शन का टाइम टेबल

ऑक्शन का आयोजन दोनों दिन स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार 3:30 बजे) शुरू होगा.

समय(भारतीय समयानुसार) गतिविधि
3:30 PM IST पहला सत्र शुरू
5:00 PM IST पहला सत्र समाप्त
5:00 PM IST - 5:45 PM लंच ब्रेक
5:45 PM IST दूसरा सत्र शुरू
10:30 PM IST दूसरा सत्र समाप्त

 मार्की प्लेयर्स लिस्ट

इस बार मार्की प्लेयर्स को दो लिस्ट में बांटा गया है, जिनमें 6-6 खिलाड़ी शामिल हैं।

लिस्ट 1: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क

लिस्ट 2: केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

577 खिलाड़ियों की लिस्ट

ऑक्शन के लिए शुरू में 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसे घटाकर 577 कर दिया गया. इसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और अमेरिका के भारतीय मूल के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर को अंतिम समय में लिस्ट में जोड़ा गया.

टीमों का पर्स और स्लॉट्स

टीमों के पास कुल ₹641.5 करोड़ का पर्स है, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट शामिल हैं.

टीम पर्स (₹ करोड़)
पंजाब किंग्स 110.5 (अधिकतम)
राजस्थान रॉयल्स 41 (न्यूनतम)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 83
दिल्ली कैपिटल्स 73
लखनऊ सुपर जायंट्स 69
गुजरात टाइटंस 69
चेन्नई सुपर किंग्स 55
कोलकाता नाइट राइडर्स 51
मुंबई इंडियंस 45
सनराइजर्स हैदराबाद 45

सबसे ज्यादा और कम बेस प्राइस

  • ₹2 करोड़ सबसे ज्यादा बेस प्राइस है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है.
  • न्यूनतम बेस प्राइस इस बार ₹30 लाख तय किया गया है.
  • डेविड मिलर ने अपना बेस प्राइस ₹1.5 करोड़ रखा है, जबकि अन्य मार्की प्लेयर्स ₹2 करोड़ पर हैं.

राइट-टू-मैच कार्ड (RTM) की वापसी

2018 के बाद पहली बार RTM कार्ड की वापसी हुई है। इस बार नई शर्त यह है कि यदि किसी खिलाड़ी के लिए RTM का उपयोग किया जाता है, तो बोली लगाने वाली टीम अंतिम ऑफर बढ़ा सकती है. इससे खिलाड़ी की कीमत बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.

ऑक्शन प्रक्रिया

  • ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स से होगी.
  • इसके बाद कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों को बैट्समैन, गेंदबाज, विकेटकीपर और ऑलराउंडर श्रेणियों में रखा जाएगा.
  • 117वें खिलाड़ी से एक्सीलरेटेड ऑक्शन शुरू होगा.

आईपीएल 2025 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखे?

आईपीएल 2025 ऑक्शन का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है जो अपने टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स लाइव देख सकेंगे. फैंस लंबे समय से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं. भारत में टीवी पर टाटा आईपीएल 2025 का ऑक्शन का सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर ट्यून कर सकते हैं. टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकार वायाकॉम 18 के पास हैं. टाटा आईपीएल 2025 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगी. भारत में टाटा आईपीएल 2025 ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस JioCinema ऐप या वेबसाइट (मुफ्त में) देख सकते हैं. इस बार भी टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का राईट अलग अलग कंपनी के पास होने के कारण इसका ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के पास नहीं होगा.