Jharkhand Election 2024: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जबरदस्त जीत हुई है. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की जोड़ी भी काफी पावरफुल साबित हुई है.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नेतृत्व में इंडिया अलायंस ने झारखंड में दोबारा सत्ता हासिल कर ली है.
झारखंड जैसे आदिवासी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ऐतिहासिक वापसी की है.इस चुनाव में सोरेन पति-पत्नी की विपक्ष ने बंटी और बबली कहकर उनपर टिपण्णी की थी. हालांकि विरोधियों की आलोचना का जवाब उन्होंने जीत से दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को सिर्फ 22 सीटों पर जीत मिली है.
हेमंत सोरेन ने इस जीत पर अपने ट्विटर एक्स हैंडल से सभी का आभार जताया है. उन्होंने लिखा ,'झारखण्ड जीत गया है....झारखण्ड की जनता का हार्दिक आभार और जोहार. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. जय झारखण्ड!जय जय झारखण्ड! ये भी पढ़े:Jharkhand Elections 2024 Phase 1: झारखंड में 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.4 प्रतिशत मतदान
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया आभार
झारखण्ड जीत गया है....
झारखण्ड की जनता का हार्दिक आभार और जोहार!
आज इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
जय झारखण्ड!
जय जय झारखण्ड! pic.twitter.com/4aYhSvzcWO
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मुनिया देवी को 17,142 वोटों से हराया. इससे पहले, कल्पना सोरेन ने 4 जून को इसी निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव जीता था.
यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इसके बाद हुए चुनाव में कल्पना ने बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 वोटों से हराया.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में 4 उम्मीदवारों की जीत हुई है. 1 से 2 सीटों पर बहुत कम वोटों से उम्मीदवारों की हार हुई है.प्रचंड बहुमत के बल पर झारखंड में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. झारखंड के बाद अब बारी बिहार की है. हम किसी भी हालत में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार नहीं बनाएंगे.'