भारत में त्योहारों का सीजन आते ही शॉपिंग वेबसाइट्स पर तरह-तरह के डील्स और ऑफर्स शुरू हो जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट देती रहती हैं. फ्लिपकार्ट 15 अक्टूबर को अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरुआत करेगा और अमेज़न 16 अक्टूबर को अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेक की शुरुआत करेगा. सेल के दौरान दोनों कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर और मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, घरेलू प्रोडक्ट्स पर छूट प्रदान करेंगी. आईपीएल सीजन में स्मार्ट टीवी अब तक सबसे अधिक सर्च क्या गया प्रोडक्ट है. बहुत सारे लोग सेल के दौरान स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे होंगे, चाहे वह नॉर्मल टीवी हो या स्मार्ट टीवी. हम आपके लिए ले आए हैं सबसे अच्छे टीवी प्रोडक्ट्स की लिस्ट जो फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान कम दामों में उपलब्ध कराए जाएंगे.
इंडियन टेलीविजन ब्रांड शिंको (Shinko) ने स्मार्ट टीवी पर एक स्पेशल ऑफर दे रही है. कंपनी अपने मौजूदा प्रोडक्ट SO328AS (32) मॉडल को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में महज 3,232 रुपये में बेच रही है. इस फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर 2020 को होगा.
अगर आप कम दाम में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत शानदार अवसर है. Shinko ने रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2020 में 32 इंच स्क्रीन की SO328AS स्मार्ट टीवी को फ्लैश सेल में 3,232 रुपये में बेचेगी. ये फ्लैश सेल 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस शिन्को टीवी में यूनीवोल यूजर इंटरफेस (Univol user interface), एंड्रॉइड 8 जैसी विशेषताएं हैं. इसके अलावा, इसमें एचआरडीपी प्रौद्योगिकी (HRDP technology) सहित कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं.
इस स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई (HDMI) और दो यूएसबी पोर्ट, ए -53 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज, 20 वाट के स्पीकर, ब्लूटूथ उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी और एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट दे रही है. कंपनी ने नो-कॉस्ट EMI की भी पेशकश की है.
शिंको इंडिया के संस्थापक अर्जुन बजाज ने कहा, “पिछले साल, हमारी पहली वर्षगांठ के अवसर पर हमने अमेज़न सेल में 55 इंच का एक स्मार्ट टीवी मात्र 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था. इस वर्ष कंपनी की दूसरी वर्षगांठ है और हम 32 इंच की स्मार्ट टीवी 3,232 रुपये में प्रदान कर रही है.
शिन्को 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी की मूल कीमत 31,999 रुपये हैं. वहीं, 43-इंच 4K टीवी 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि इसकी मूल कीमत 36,999 रुपये है.
सैमसंग (Samsung):
सैमसंग अपने फ्रेम 50 इंच टीवी को 72,990 रुपये, 55 इंच टीवी को 81,990 रुपये और 65 इंच टीवी को 1,29,990 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराएगी. सेरिफ टीवी लाइनअप के 43 इंच टीवी को 64,990 रुपये, 49 इंच के टीवी 84,990 रुपये और 55 इंच के टीवी को 99,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी अपने ग्राहकों को 24 महीने की ईएमआई स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश करेगी.
वनप्लस (OnePlus):
वनप्लस टीवी वाई सीरीज़ के टीवी फ्लिपकार्ट पर अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 32 इंच वाले वेरिएंट के 43999 और 24,999 कीमत वाले टीवी 14,999 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे. सेल के दौरान टीवी को 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा, इसके अलावा, SBI कार्ड ग्राहकों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिल सकती है.
थॉमसन (Thomson):
थॉमसन सेल के दौरान अपने टीवी विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर बेच रहा है. थॉमसन की नॉन स्मार्ट टीवी 24-इंच एचडी रेडी टीवी 5,999 रुपये और 32-इंच वाले रेडी टीवी 8,499 रुपये में शुरू होगी. इसकी पीएटीएच सीरिज 32-इंच से 10,999 रुपये से शुरू होती है और 55-इंच के संस्करण के लिए 28,999 रुपये तक होगी. मॉडल 32PATH0011BL की कीमत 11,499 रुपये, 40PATH7777 की कीमत 15,999 रुपये, 43PATH0009 की कीमत 18,999 रुपये, 43PATH4545 की कीमत 22,499 रुपये और 50PATH1010 की कीमत 24,499 रुपये हैं.
OATHPRO सीरिज 43-इंच 22,499 रुपये से शुरू होती है और 75-इंच OATHPRO2121 के लिए 94,499 रुपये तक जाती है. 50OATHPRO 1212 की कीमत 27,499 रुपये, 55 OATHPRO 0101 की कीमत 30,999 रुपये और 65 OATHPRO 2020 की कीमत 45,999 रुपये है.
रियलमी (Realme):
Realme अपने नए 55-इंच SLED टीवी को 3,000 रुपये की छूट के साथ 39,999 रुपये में पेश करेगा. Realme TV 32-इंच वैरिएंट 12,999 रुपये में और 43-इंच वैरिएंट 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
डील अलर्ट: iPhone 11 अमेज़न सेल के दौरान 50,000 रुपये से कम में आपका हो सकता है.
नोकिया (Nokia):
फ्लिपकार्ट अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान नोकिया के छह ब्रांडेड स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगा. इनमें 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट टीवी 12,999 रुपये में, 43 इंच का फुल एचडी स्मार्ट टीवी 22,999 रुपये में, 43 इंच का यूएचडी 4K स्मार्ट टीवी 28,999 रुपये में, 50 इंच का यूएचडी 4K स्मार्ट टीवी 33,999 रुपये में उपलब्ध है. 55 इंच का UHD 4K स्मार्ट टीवी 39,999 रुपये में और 65 इंच UHD 4K स्मार्ट टीवी 59,999 रुपये में उपलब्ध होगा.