एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक ने Apple Watch Series 6, SE, Series 3 को पेश किया. इसके साथ कई कई प्रोडक्ट्स को भी दुनिया के सामने लेकर आए, सीईओ टिम कुक ने कैलिफोर्निया के कंपनी के मुख्यालय Apple Park से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन शानदार प्रोडक्ट को लॉन्च किया. इस दौरान इनकी कीमत की जानकरी भी दुनिया के आगे साझा की. सीईओ टिम कुक ने जानकारी देते हुए बताया कि Apple वॉच SE को 279 डॉलर, 6 की कीमत 399 डॉलर और वॉच सीरीज़ 3 की 199 डॉलर कीमत तय की गई है.
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने एप्पल वॉच की खासियत बताते हुए कहा कि एप्पल वॉच सीरीज-SE (Apple Watch Series-SE) में S5 सिस्टम चिपसेट का उपयोग किया गया है. जो पुरानी घड़ी के मुकाबले दो गुना अधिक तेज होगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि Apple वॉच सीरीज 6 अपने आप में बेहतरीन घड़ी है जो इंसान के खून में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा को भी मांपने में शक्षम होगा. यह भी पढ़े: सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है एप्पल: रिपोर्ट
सीईओ टिम कुक ने जानकारी देते हुए बताया कि नई वॉच में ईसीजी का सपोर्ट (ECG Support) की सुविधा दी गई है, जिसका फायदा यूजर्स उठा सकते हैं. बता दें कि भारतीय यूजर्स को Apple Watch Series 6 के लिए 40,900 रुपये की कीमत चुकानी होगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि Apple की नई Watch तीन कलर वेरियंट में मिलेगी.













QuickLY